Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में लाइटहाउस स्किल सेंटर (Lighthouse Skill Centre) का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पिछले 8 साल में हमने पूरी दिल्ली (Delhi) में अद्भुत स्कूल बनाए. पहले गरीब बच्चे सरकारी स्कूलों में जाते थे, जिनकी स्थिति खराब थी. अब हमने इन स्कूलों को अद्भुत बना दिया है कि निजी स्कूलों में पढ़ने वालों को भी यहां प्रवेश मिल रहा है. दिल्ली के लोगों ने हम पर भरोसा किया और हमें दिल्ली नगर निगम (MCD School) में भी जीत दिलाई.
अब हम एमसीडी में भी अद्भुत स्कूल बनाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में लाइटहाउस स्किल सेंटर के उद्घाटन अवसर पर लोगों को संबोधित कहा कि मंगलवार को मटिया महल में एक ‘लाइटहाउस’ का उद्घाटन किया. बहुत जल्द राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे कई और केंद्र बनेंगे. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि मटिया महल सेंटर की लागत का वहन डेल फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा तथा कौशल संबंधी काम लाइटहाउस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने चार लाइटहाउस की योजना बनाई थी, लेकिन अब हमने शहर में कई ऐसे सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है. हम यूं ही पड़े सामुदायिक केंद्रों को लाइटहाउस के रूप में विकसित कर सकते हैं.
केंद्र पर साधा निशाना
मटिया महल लाइटहाउस फाउंडेशन शहरी वंचित युवाओं के संपोषणीय आजीविका कार्यक्रम (Sustainable Livelihood Programme) केंद्र के रूप में लोकप्रिय होगा. ऐसे केंद्रों की आज के युवाओं को जरूरत है. ताकि देश की अर्थव्यवस्था की दशा तथा बढ़ती बेरोजगारी से पार पाना संभव हो सके. उन्होंने कहा सरकार की सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. दूसरी तरफ, देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे बदतर स्थिति में जा रही है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में सबसे अधिक पैसे वाले करीब 12 लाख लोग लोग भारत से हमेशा के लिए चले गए.
यह भी पढ़ें: Delhi के एलजी ने दानिक्स कैडर के 23 IPS का किया तबादला, विक्रमजीत, दीपक को मिली बड़ी जिम्मेदारी