Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गठबंधन की ओर से 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का कोई सबूत नहीं दिया गया है. इससे पता चलता है कि उनकी गिरफ्तारी सिर्फ राजनीतिक स्तर पर हुई है, इसलिए हम इसका और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का विरोध कर रहे हैं. हम उनके समर्थन में खड़े हैं.


प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी पर एक भी आरोप साबित नहीं हुआ है. ट्रायल कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कहा था कि ED एक भी सबूत नहीं दिखा पाई है. सुप्रीम कोर्ट में भी इस बात को माना गया था. यह बताता है कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तारी सत्य और तथ्य के आधार पर नहीं बल्कि राजनीतिक आधार पर की गई है. 30 जुलाई को हम दिल्ली की जनता की चुने गए मुख्यमंत्री की साजिशन गिरफ्तारी और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं."


30 जुलाई को जंतर-मंतर पर है इंडिया गठबंधन की रैल


दिल्ली की तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की खराब हो रही सेहत का मुद्दा उठाने के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक रैली करेगा. 'आप' ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ‘आप’ बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है और उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि तीन जून से सात जुलाई के बीच उनका शर्करा स्तर 26 बार कम हुआ.



‘इंडिया’ की घटक दल ‘आप’ ने बीजेपी नीत केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर केजरीवाल के जीवन से खेलने का आरोप लगाया. 'आप' ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की खराब हो रही सेहत का मुद्दा उठाने के लिए ‘इंडिया’ 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर बड़ी रैली करेगा.” जब आतिशी से रैली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.


आतिशी ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप


आतिशी ने दावा किया, ‘‘बीजेपी हर तरीके से दिल्ली के लोगों के खिलाफ साजिश रच रही है. बीजेपी दिल्ली के लोगों के कार्यों को रोक रही है. यह दिल्ली के लोगों के पैसों को रोक रही है. बीजेपी ने दिल्ली के लोगों के लिए काम करने वाले अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कराया.’’


'आप' नेता ने दावा किया कि जब बीजेपी को पता चला कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल सकती है तो उसने मुख्यमंत्री को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से गिरफ्तार करा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें (बीजेपी को) पता था कि अरविंद केजरीवाल को पिछले 30 वर्ष से मधुमेह है. उनका वजन हिरासत में रहने के दौरान साढ़े आठ किलोग्राम तक कम हो गया. एक ग्लूकोमीटर से पूरे दिन उनके शर्करा स्तर पर नजर रखा जाता है. इस उपकरण का डेटा उपराज्यपाल और केंद्र के साथ साझा किया जाता है. उन्हें पता है कि केजरीवाल का शर्करा स्तर खतरनाक स्तर तक गिर गया है.”


ये भी पढ़ें- Dwarka Rape: दिल्ली के द्वारका में पिस्टल की नोक पर नाबालिग से दोबारा रेप, फिर बिल्डिंग से नीचे फेंका