'अगर आप चाहते हैं कि मेरे पति...', CM अरविंद केजरीवाल को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने की ये अपील
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक सभा में कहा कि आज मैं अपने साथ अपनी पत्नी को भी लाया हूं. उन्होंने मेरी अनुपस्थिति में प्रभार संभाल लिया था, जब मैं जेल में था.
!['अगर आप चाहते हैं कि मेरे पति...', CM अरविंद केजरीवाल को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने की ये अपील Arvind Kejriwal News Wife Sunita Kejriwal Appeal to people About Delhi CM AAP Chief Lok Sabha Election 2024 'अगर आप चाहते हैं कि मेरे पति...', CM अरविंद केजरीवाल को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल ने की ये अपील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/835a23fc28328c348c1a16ddaea2093d1716260923909367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ चुनावी सभाएं की. इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने भी लोगों को संबोधित किया और उनसे आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की ताकि उनके पति को फिर जेल में नहीं भेजा जाए. उन्होंने कहा कि यह आपके आशीर्वाद का ही फल है कि मेरे पति आज यहां हमारे साथ हैं. ईश्वर उन लोगों की मदद करते हैं जो अच्छा काम करते हैं. अब यदि आप चाहते हैं कि मेरे पति जेल न जाएं जो 25 मई को आप के पक्ष में मतदान कीजिए.
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनकी अनुपस्थिति में चुनाव प्रचार अभियान का कमान संभाल लेने के लिए अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की तारीफ की और उन्हें ‘झांसी का रानी’ बताया. सुनीता केजरीवाल भी सोमवार को चुनावी सभाओं में अरविंद केजरीवाल के साथ पहली बार नजर आयीं.
अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में एक नुक्कड़ सभा में कहा, ‘‘आज मैं अपने साथ अपनी पत्नी को भी लाया हूं. उन्होंने मेरी अनुपस्थिति में प्रभार संभाल लिया था. जब मैं जेल में था, वह मुझसे मिलने आया करती थीं. मैं उनसे अपने दिल्लीवासियों का हालचाल पूछा करता था और आपको अपना संदेश भेजता था. वह झांसी की रानी की जैसी है.’’
'अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए सोमवार को बीजेपी के 2014 के नारे में बदलाव करते हुए कहा कि ‘अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं. ’ उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव के बाद विजयी होकर उभरेगा. अरविंद केजरीवाल ने सत्ता में आने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का अपना वादा दोहराया.
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं आपसे कह रहा हूं कि चार जून को मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी. हर जगह लोग उनके शासनकाल में महंगाई और बेरोजगारी के कारण उनसे (भाजपा वालों से) नाराज हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लोगों ने उन्हें (सत्ता से) हटाने का मन बना लिया है... चार जून को अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं.’’
शरद पवार और उद्धव ठाकरे को लेकर क्या बोले?
वर्ष 2014 में मोदी लोकप्रिय नारे ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ के आधार पर ही सत्ता में पहुंचे थे. शाहदरा में एक अन्य जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार किया और उनपर राकांपा (एसपी) शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले से जुड़े एक धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. शीर्ष अदालत ने उन्हें एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी. एक जून को सात चरणों में हो रहे आम चुनाव का आखिरी चरण है. उच्चतम न्यायालय ने अरविंद केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करने और जेल लौट जाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- अपने परिवार के साथ INDIA गठबंधन के किस नेता को वोट देंगे संजय सिंह? खुद मंच से किया ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)