Delhi Politics: क्या चाहते हैं अरविंद केजरीवाल? दिल्ली के सीएम ने जनता को खुद बताया अपना 'सपना'
Delhi Water Supply: सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि पहले की सरकारों ने 65 साल में सिर्फ 250 कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनाईं. हमारी सरकार ने 7 साल में 850 कॉलोनियों में सड़कों की जाल बिछा दी.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर पहले वाले तेवर में दिखाई देने लगे हैं. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं- पैसे कहां से आते हैं? ऐसे सवाल का जवाब यह देता हूं कि आप लोगों ने ईमानदार सरकार चुनी है. ईमानदार लोगों को अपना वोट दिया है. तभी तो उन्होंने 65 साल में मात्र 250 कच्ची कॉलोनियों में सड़कें बनाईं और हमने 7 साल में 850 कॉलोनियों में सड़कों की जाल बिछा दी.
उन्होंने लोगों से कहा कि हम हर चीज में पैसे बचाते हैं. अब दिल्ली के साथ पंजाब में भी 24 घंटे Free बिजली आती है. हमारी सरकार से पहले 7 से 8 घंटे Power Cut लगते थे. स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक सफलतापूर्व चल रहा है. अब मेरा सपना है कि हर घर में टोंटी से आरओ जैसा पानी आए. दूसरा हमें यमुना साफ करनी है. साथ ही दिल्ली को भी साफ करनी है. इस दिया में सरकार का काम तेजी से जारी है. एक साथ कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है.
बहुत जल्द बिना RO के पानी पीएंगे लोग
सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि दिल्ली शिक्षा मॉडल की देश और दुनिया में चर्चा होती है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब अच्छी पढ़ाई हो रही है. फ्री इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाई. मोहल्ला क्लीनिक में सबका इलाज मुफ्त में हो रहा है. अब दिल्ली वालों को 24 धंटे फ्री में पानी मुहैया कराने के काम में जुटा हूं. अभी दिल्ली में पानी पीने के लिए लोगों को आरओ लगानी पड़ती है. हमारी सरकार ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है, जिस पर अमल होने के बाद आपको आरओ लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. इस बारे में मैं, अपने मंत्री सौरभ भारद्वाज से बात कर रहा हूं. बहुत जल्द इस लक्ष्य को भी हासिल कर लेंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहाकि दिल्ली में सड़कों की सफाई विदेशों की तरह मैकेनिकल स्वीपिंग के जरिए होगी.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: विजिलेंस ने 'छीना' अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव का बंगला, जानें क्या है पूरा मामला