Arvind Kejriwal News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (15 जनवरी) नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन करेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.
आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता और कई विधायक भी अरविंद केजरीवाल के नामांकन में शामिल होंगे. केजरीवाल के नामांकन के लिए दिल्ली के बाहर से भी महिलाएं पंहुच रही हैं. केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर और फिर हनुमान मंदिर जाने के बाद सीधा पार्टी दफ्तर जा सकते हैं और फिर नामांकन होगा. फिलहाल केजरीवाल रोड शो नहीं करेंगे. बता दें मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया.
अरविंद केजरीवाल का प्रवेश वर्मा और संदीप दीक्षित से मुकाबला
बता दें आप के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने बड़े नेताओं को टिकट दिया है. कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट कटवाने आरोप लगाया है. अरविंद केजरीवाल ने 2013 में इस सीट से शीला दीक्षित को हराया था. इसके बाद से उन्होंने लगातार तीन बार इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है.