AAP ने मनाया 12वां स्थापना दिवस, अरविंद केजरीवाल बोले- 'हमें कई बार दी गई श्रद्धांजलि लेकिन...'
Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझे चिंता नहीं कि CM बनूंगा या नहीं, मेरी चिंता यह है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई, गरीबों के मुफ्त इलाज और 24 घंटे मिल रही बिजली का क्या होगा?'
Arvind Kejirwal on AAP Foundation Day: आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार (26 नवंबर) को पार्टी का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत तमाम बड़े नेता एकत्र हुए और संविधान दिवस के दिन बनी आम आदमी पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर सभी समर्थकों को बधाई दी.
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हमारी पार्टी को बने 12 साल हो गए हैं. इन 12 सालों में हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि हमने इस देश को ईमानदारी से काम करने वाला मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिया है. ऐसा लगता है, जैसे पार्टी कल ही बनी थी. भारत का संविधान दिवस भी इसी दिन होता है."
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इस मॉडल में हमने आम आदमी के परिवार का सदस्य बनकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ी सी सहूलियत दी, दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया और बजट भी मुनाफे का रखा. आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी व सड़क की राजनीति की आज देशभर में बात की जाती है. केजरीवाल ने कहा, 'मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि सीएम बनूंगा कि नहीं, मेरी चिंता यह है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों, गरीबों के मुफ्त इलाज और 24 घंटे मिल रही बिजली का क्या होगा?'
अरविंद केजरीवाल की ने कहीं तीन महत्वपूर्ण बातें
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें तीन बड़ी बातें महत्वपूर्ण हैं. पहला, इस पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी पड़ा. यह आम लोगों की पार्टी है. आम लोगों ने इकट्ठे होकर इसे बनाई है. दूसरा, झाड़ू इसका चुनाव चिन्ह है. यह झाड़ू चलाने की जिम्मेदारी हमारी है और हमें मिलकर इस पूरे देश को साफ करना है. बिना संघर्ष किए कुछ नहीं मिलता. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई पूछे कि 12 साल में क्या पाया? तो कोई कहेगा कि दो राज्यों में सरकार आ गई, गुजरात में पांच एमएलए आ गए. गोवा, कश्मीर में एमएलए आ गए. यहां-यहां मेयर बन गए. लेकिन मेरे हिसाब से हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमने इस देश को एक मॉडल ऑफ गवर्नेंस दिया है कि सरकार ऐसे भी चल सकती है.
केजरीवाल ने कहा कि सरकार ईमानदारी से भी चल सकती है. लोगों का बिजली का बिल माफ कर दिया. पानी का बिल माफ कर दिया. हमने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम कर दिया. जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी तो 200 किलोमीटर की मेट्रो की लाइन थी, आज 450 किलोमीटर मेट्रो की लाइन हो गई. अनाधिकृत कालोनियों में 10 हजार किलोमीटर की सड़कें बनाई. हमारी सरकार से पहले 65 साल में दिल्ली के अंदर 62 फ्लाईओवर थे, हमने नौ साल में 38 नए फ्लाईओवर बना दिए. कई किलोमीटर सीवर की पाइपलाइन डलवाई, नालियां बनवाईं. कच्ची कालोनियों का उद्धार किया. आज पूरी दुनिया में लंदन, न्यूयॉर्क, टोक्यो से सबसे ज्यादा दिल्ली के अंदर सीसीटीवी कैमरे हैं. इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर का काम किया.
सीएम आतिशी ने कही ये बात
वहीं इस मौके पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि इस देश के नेताओं ने हमें यह चुनौती दी थी. लेकिन उन्हें क्या पता था कि अरविंद केजरीवाल इस देश की राजनीति में चमत्कार लेकर आयेंगे. अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति है जिन्होंने न सिर्फ इस देश में बदलाव का सपना देखा बल्कि उस सपने को साकार करके भी दिखाया. जब 12 साल पहले संविधान दिवस पर आम आदमी पार्टी की शुरुआत हुई थी तो तब लोग हम पर हंसते थे और कहते थे कि, तुम लोग राजनीति करोगे? तुम्हारे पास न मनी पॉवर है, न मसल पॉवर है, न तुम जात-पात-धर्म की बात करते हो, इस देश में ऐसे राजनीति नहीं होती है.
सीएम आतिशी ने आगे कहा,' मुझे आज भी याद है जब दिल्ली के चुनाव लड़ने का समय आया और अरविंद केजरीवाल जी नई दिल्ली से तीन बार की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के सामने चुनाव लड़ने गए तो लोगों ने कहा कि, अगर अरविंद केजरीवाल किसी और सीट से लड़े होते तो शायद आम आदमी पार्टी की एक सीट आ जाती. लेकिन अब आम आदमी पार्टी की एक भी सीट नहीं आएगी. यह 2013 के दिन थे.
सीएम आतिशी ने कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि इस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता ने अपने खून पसीने से, अपनी मेहनत से इस पार्टी को खड़ा किया और न सिर्फ़ 2013 में हमारी सरकार बनी, बल्कि 49 दिन की सरकार को देशभर में पहचाना गया और जब बीजेपी ने षड्यंत्र रचकर चुनाव रोक दिया तो इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर 2015 में जब हमने चुनाव लड़ा तो आम आदमी की ताकत दिल्ली के लोगों ने और हमारे कार्यकर्ताओं ने देशभर में दिखाया. 70 में से 67 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई, अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का सीएम बनाया. इन्हीं चीजों से यह दूसरी पार्टियां बौखला गई.
यह भी पढ़ें: Delhi Murder: दिल्ली के पंचशील पार्क में 64 साल के बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या, जानें परिजनों ने क्या कहा?