Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वो विधानसभा की दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ेंगे. दरअसल, बीजेपी दावा कर रही है कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं और वो ऐसे में एक अन्य सेफ सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इसको लेकर जब मीडिया ने गुरुवार (9 जनवरी) को केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ''मैं एक ही सीट से चुनाव लड़ रहा हूं.''
यह INDIA ब्लॉक का चुनाव नहीं- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली का चुनाव AAP और बीजेपी के बीच है. यह INDIA ब्लॉक का चुनाव नहीं है. जो भी पार्टियां हमें समर्थन दे रही हैं, हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं. संदीप दीक्षित बीजेपी का मोहरा है, कांग्रेस जैसे बोलती है वो वैसे करता है.''
केजरीवाल हासिल करते रहे हैं बड़ी जीत
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट पर लगातार तीन बार से जीत दर्ज कर रहे हैं. उन्होंने पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 2013 के चुनाव में बड़े अंतरों से हराया था. तब उन्हें 44,269 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर शीला दीक्षित रहीं और उन्हें 18,405 वोट मिले. तीसरे स्थान पर विजेंद्र गुप्ता रहे, उन्हें 17,952 वोट मिले थे.
2015 के चुनाव में केजरीवाल को 57,213 वोट मिले. दूसरे स्थान पर बीजेपी की नूपुर शर्मा रहीं और उन्हें 25,630 वोट मिले. तब कांग्रेस उम्मीदवार किरण वालिया को 4781 वोट मिले थे.
2020 के विधानसभा चुनाव में 46,758 वोट मिले. बीजेपी के सुशील कुमार यादव को 25,061 और कांग्रेस के रमेश सबरवाल को 3220 वोट मिले.
इसबार किन नेताओं के बीच मुकाबला
इस बार कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- 'आपने दिल्ली के जाट समाज को धोखा दिया'