Arvind Kejriwal on Delhi Election Date 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनता से अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'देश में लोकसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया है. ये लोकतंत्र का महापर्व है. मेरी सभी देशवासियों से अपील है कि इस बार तानाशाही के ख़िलाफ़ वोट करें, गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ वोट करें'.
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, 'आम आदमी पार्टी लोगों के असल मुद्दों पर काम करती है, जनता को सहूलियतें देती है. जहां-जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं वहां झाड़ू पर वोट देकर हमारे हाथ मज़बूत करें ताकि हम और अधिक ऊर्जा से आपके लिए काम कर सकें.'
तानाशाही के खिलाफ करें वोट- केजरीवाल
बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. देशभर में कुल 7 चरणों में मतदान होंगे. इसके साथ ही 4 जून को सभी सीटों के लिए परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इस दौरान 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस बीच अरविंद केजरीवाल ने अपनी आम आदमी पार्टी के कामों की तारीफ की है और लोगों से तानाशाही के खिलाफ वोट देने की अपील की है.
दिल्ली में AAP और कांग्रेस साथ लड़ रहे चुनाव
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली की सभी 7 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे. नतीजे 4 जून को आएंगे. पिछले आम चुनाव 2019 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. इस बार बीजेपी ने यहां अपने ज्यादातर उम्मीदवार बदल दिए हैं.
ये भी पढ़ें: