(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'इंडिया' गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी? दिल्ली में वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Arvind Kejriwal News: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है, पिछले रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
Arvind Kejriwal on INDIA Alliance Seats: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ये चुनाव हार रही है. इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी और बहुमत से ये गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है.
टीओआई को दिए इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ''नरेंद्र मोदी और बीजेपी आम आदमी पार्टी की Growth से घबरा रही है. हमारे ऊपर लगातार फर्जी मुकदमे किए जा रहे हैं, लेकिन हम सच्चाई के साथ खड़े हैं और लड़ रहे हैं.''
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की लहर- सीएम केजरीवाल
वहीं पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अंदर गठबंधन की लहर चल रही है. उन्होंने कहा, ''मेरा अनुमान है कि दिल्ली की सभी सात सीटें गठबंधन को जीतनी चाहिए. पिछले चुनाव में बीजेपी से अधिक मार्जिन से मिली हार पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मार्जिन तो उलप-पलट होते रहते हैं.''
EXCLUSIVE | VIDEO: "What I feel from people's response is that the INDIA bloc should win all the seven (Lok Sabha) seats (in Delhi). The winning margins keep changing, so this time... what I can see is the success we have been getting in (Delhi) Assembly polls... a similar wave… pic.twitter.com/iHPqXcKM6n
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2024
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''विधानसभा चुनाव में हमें जिस तरह से सफलता मिली है. एक बार 67 और एक बार 62 सीटें मिली. इस वक्त ऐसी लहर चल रही है दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी और गठबंधन को लेकर कि मैं सरप्राइज नहीं होऊंगा कि वो वाले भी रिकॉर्ट टूट जाएं.''
बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार का गुरुवार (23 मई) को आखिरी दिन है. यहां सभी सात सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस चुनाव में गठबंधन किया है. उसका मुकाबला बीजेपी से है. इस समय सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
माता-पिता का हाथ थामे नजर आए सीएम केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल, कहा- पुलिस का इंतजार कर रहा हूं