Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में जारी सियासी झंझावातों के बीच दो अगस्त को संगम विहार और देवली इलाके में बने और आधुनिक सुविधाओं से लैस नए स्कूल का उद्घाटन सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने किया. भूतल समेत चार मंजिला बने स्कूल में 62 क्लासरूम, 4 लैब, 2 लाइब्रेरी और लिफ्ट सहित सभी जरूरी सुविधाएं हैं. यहां दो शिफ्टों में क्लासेज चलेंगी. मार्निंग शिफ्ट में छात्राएं और इवनिंग में छात्र साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के साथ वोकेशनल विषयों की भी पढ़ाई कर पाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्कूल संगम विहार और देवली के घनी आबादी वाले इलाके के बीचोंबीच स्थित है. नये स्कूल के निर्माण से इलाके के बच्चों को फायदा मिलेगा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देवली इलाके में पानी का इंतजाम करा रहा हूं. मेरी विधायक से इस बारे में बात हुई है. यह पूरा इलाका मेरी नजर में हैं. यहां के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. संगम विहार और देवली में पानी की समस्या है. इस इलाके में पानी का इंतजाम करना मेरी जिम्मेदारी है. अभी सीवर लाइन डाली जा रही है. सड़कें बनाई जा रही है. अपने भाषण के दौरान उन्होंने दिल्ली सियासी हालातों का संकेत देते हुए कहा कि पूरी दिल्ली की जनता को पता है कि हम कितनी मुसीबत और तकलीफों के साथ सरकार चला रहे हैं. पानी का भी इंतजाम कर देंगे.
स्कूल का उद्घाटन करने से मिलती है खुशी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बहुत सारे काम कर रही है. मैं रोज दिल्ली में कहीं न कहीं उद्घाटन करने जाता हूं. दिल्ली में कहीं सड़कें तो कहीं फ्लाईओवर बन रहे हैं, तो कहीं बिजली-पानी पर काम हो रहा है. जब मैं किसी स्कूल का उद्घाटन करने जाता हूं तो सबसे ज्यादा खुशी होती है. मैं हर महीने दो-तीन स्कूलों का उद्घाटन करने जाता हूं. देवली में बना यह स्कूल जितना शानदार है, उतने ही शानदार स्कूल पूरी दिल्ली में बनाए जा रहे हैं. स्कूलों के उद्घाटन के दौरान मुझे बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई देती है, वो खुशी और किसी काम में नहीं दिखाई देती है.