Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) देश की राजधानी की सियासत पर कुछ बोलें और भारतीय जनता पार्टी के नेता कुछ न कहें, ऐसा नहीं हो सकता. खासतौर से जब बात दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के तारीफ की हो तो बीजेपी नेता बिना देर किए बयान देने लग जाते हैं. यही वजह है कि एक दिन पहले जैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम सबको मनीष सिसोदिया पर गर्व है. जेल में रहते हुए भी उन्हें अपने विधानसभा के लोगों की चिंता सता रही है. इस पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल मनीष सिसोदिया से डरते हैं. उन्हें डर लगता है कि कहीं, पूर्व डिप्टी सीएम उनके राज न खोल दें.
भारतीय जनता पार्टी के नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया की इतनी तारीफ इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि सिसोदिया कहीं उनके राज ना खोल दें. रही बात दिल्ली के विकास कार्यों की तो केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी का विकास कार्यों से कोई लेना देना नहीं है. दिल्ली की जनता शराब घोटाले के सूत्रधारों को जानती है और पूरी आम आदमी पार्टी की सच्चाई सबके सामने है!
ये है सीएम केजरीवाल का बयान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 22 अगस्त को कहा था कि हम सबको मनीष सिसोदिया पर गर्व है. जेल में रहते हुए भी उन्हें दिल्ली और अपनी विधानसभा के लोगों की चिंता है. आज उन्होंने कोर्ट से क्षेत्र की जनता के हित में कुछ राहत देने की मांग की है. सीएम ने आगे लिखा है कि मनीष ने अदालत से पूछा है कि क्या वो अपने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए अपने MLA फंड से काम सैंक्शन कर सकते हैं? कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी.