'75 साल के बाद देश में...', अरविंद केजरीवाल ने 'जनता की अदालत' में मनीष सिसोदिया की तारीफों के बांधे पुल
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मनीष सिसोदिया की जिंदगी अपनी जिंदगी नहीं है, देश की जिंदगी है. उनके जीवन का एक-एक पल इस देश का पल है.'
Arvind Kejriwal Janta ki Adalat: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज रविवार (22 सितंबर) को दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'जनता की अदालत' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता के सामने आम आदमी पार्टी सरकार के 10 साल के कामकाज का ब्यौरा दिया.
इस दौरान पूर्व सीएम केजरीवाल ने आप नेता मनीष सिसोदिया की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "75 साल के बाद देश में ऐसा शख्स आया, जिसने गरीब के बच्चों को शिक्षा दी. रिक्शे वाले और सब्जी बेचने वाले लोग, जिन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ सकते हैं, उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की. ऐसे व्यक्ति को बीजेपी ने दो साल के लिए जेल भेज दिया."
उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया की जिंदगी उनकी अपनी जिंदगी नहीं है, देश की जिंदगी है. उनके जीवन का एक-एक पल इस देश का पल है. इसलिए मनीष सिसोदिया के वो दो साल खराब नहीं हुए, देश के दो साल खराब हुए हैं. वह बाहर होते तो न जाने कितने और स्कूल बन जाते. कितने बच्चों की जिंदगी संवर जाती."
बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल
पूर्व सीएम ने इस दौरान बीजेपी की केंद्र सरकार पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 सालों में ईमानदारी से सरकार चलाई. बिजली-पानी मुफ्त दिया. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन बनाया. इसलिए बीजेपी को लगा कि अगर उन्हें हमसे जीतना है, तो हमारी ईमानदारी पर हमला करना होगा. इसलिए साजिश रची कि हमें बेईमान साबित किया और केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को जेल भेज जाया.
जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैंने अपनी जिंदगी में सिर्फ इज्जत कमाई है. अब जब मैंने इस्तीफा दिया है, कुछ दिन में मैं मुख्यमंत्री आवास खाली कर दूंगा, आज दिल्ली में मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है. मैंने 10 साल में केवल आपका आशीर्वाद कमाया है. मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार करने नहीं आया था."
"मुझे सत्ता का लालच, सीएम की कुर्सी की भूख नहीं है. मैं पैसे कमाने नहीं आया, पैसे कमाने होते तो मैं इनकम टैक्स की नौकरी करता था. उसमें करोड़ो रुपये कमा लेता बल्कि हम तो देश के लिए आए थे." जनता की अदालत में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज, संगठन मंत्री संदीप पाठक, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़ला, मनीष सिसोदिया, विधायक दुर्गेश पाठक, दिलीप पांडे मौजूद रहे.