Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली में कोरोना से कोहराम के बीच केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, क्या और बढ़ेंगी पाबंदिया?
कोरोना के बढ़ते मामले और खतरे के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
Corona Attack in Delhi: दिल्ली में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है. कोरोना के बढ़ते मामले और खतरे के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए आज सीएम केजरीवाल कुछ और पांबदियों का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि कोरोना की रफ्तार देश में काफी तेज हो गई है पर इससे डरने की जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार से हमें काफी मदद मिल रही है.
मास्क को हां, लॉकडाउन को ना
इससे पहले रविवार को कोरोना से ठीक होने के बाद सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि ''कई लोग पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन लगेगा? मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप लोग मास्त पहनेंगे तो लॉकडाउन नहीं लगेगा. जब भी घर से निकलेंगे मास्क जरूर लगा कर निकलें. जरूरी ना हो तो घर से ना निकलें. हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, हमारी ऐसी कोई मंशा नहीं है. कोशिश है कि कम से कम प्रतिबंध लगाएं''
केजरीवाल कोरोना से हुए ठीक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि करोना से ठीक होकर मैं वापिस आपकी सेवा में हाज़िर हूं. आपको बता दें ओमिक्रॉन के खतरे के बीच चार जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. केजरीवाल को दूसरी बार कोरोना हुआ था. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा- 'मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने आपको घर के अंदर क्वारंटीन कर लिया है. पिछले कुछ दिनों के दौरान जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट हो जाएं और अपनी जांच करवा लें.''
यह भी पढ़ें:
Delhi News: 10 दिन में ही दिल्ली के 1000 जवान कोरोना पॉजिटिव, ये बड़े अधिकारी भी हुए संक्रमित