चुनाव से पहले केजरीवाल का हिन्दुत्व कार्ड: नोट पर गांधी के साथ लगे लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर
Arvind Kejriwal Press Conference: आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार से अहम अपील की.
Arvind Kejriwal PC: आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से अहम अपील की. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश की करेंसी कमजोर हो रही है तो वहीं अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है. जब भी हम किसी संकट में फंसते हैं तो हम ईश्वर को याद करते हैं. बीते दिनों दीपावली में हम सभी ने श्रीलक्ष्णी और श्रीगणेश की पूजा अर्चना की.
उन्होंने कहा कि गंभीर से गंभीर स्थिति में भी हम ईश्वर पर भरोसा करते हैं. ऐसे में मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी यानी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ साथ दूसरी ओर श्रीलक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि नोट पर गांधी जी की तस्वीर जैसी है, वैसे ही रहने दें लेकिन एक तरफ देवताओं की तस्वीर लगाई जाए.
मैं ए पत्र लिख कर अपील करूंगा- सीएम
सीएम ने कहा- जब इंडोनेशिया कर सकता है, इंडोनेशिया ने भी श्री गणेश जी को चुना तो हम भी कर सकते हैं. मैं कल या परसों केंद्र को इसके लिए पत्र लिख कर अपील करूंगा. देश की आर्थिक स्थिति को ठीक करने के प्रयासों के अलावा हमें ईश्वर के आशीर्वाद की भी जरूरत है.
प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया कि उन पर हिन्दुत्व कार्ड खेलने का आरोप लग रहे हैं तो केजरीवाल ने कहा कि यह आरोप लगते रहते हैं लेकिन सच की ताकत को कोई कमजोर नहीं कर सकता है.
प्रदूषण और एमसीडी चुनाव पर भी बोले केजरीवाल
इसके अलावा केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण और संभावित निगम चुनावों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को स्वच्छ हवा वाला शहर बनाएंगे. हमारी मेहनत का नतीजा दिख रहा है और इस बार दिल्ली के प्रदूषण में कमी दर्ज की गई है.
निगम के चुनावों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब चाहती है कि उसके घर के आसपास साफ सफाई हो और उसे समस्याओं से निजात मिले, ऐसे में चुनाव जब भी हों, वह हमें चुनेगी.
Delhi Weather News: दिवाली के बाद दिल्ली में ठंड दे रही दस्तक, न्यूनतम तापमान पहुंचा 14 डिग्री सेल्सियस