Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में सियासी दलों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान को लेकर आप (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने फिर बड़ा बयान दिया है उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि सोमवार को 12 बजे एक और बड़ी घोषणा करूंगा. इस घोषणा के बारे में जानकार दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का ऐलान कर सबको चौंका दिया था. 


बीपीएससी परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शनरत छात्रों पर बिहार पुलिस की लाठीचार्ज पर उन्होंने अपने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा है कि पुलिस ने इतनी जोर से छत्रों परलाठी मारी कि एक छात्र धड़ाम से सड़क पर गिर पड़ा. 






'हर आवाज को दबाने की कोशिश' 


उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारें लाठियों के दम पर विरोध की हर आवाज को दबाना चाहती हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, लोकतंत्र के खिलाफ सीधा हमला है.


अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "छात्र देश का भविष्य हैं, उनकी आवाज को दबाने के बजाय सुनिए. प्रदर्शनकारियों पर लाठी चलाना सत्ता में बैठे लोगों की कमजोरी और असंवेदनशीलता को दिखाता है. युवाओं के साथ ऐसा अन्याय देश कभी माफ नहीं करेगा. हम इन सभी छात्रों के साथ खड़े हैं."


BJP को सता रहा है हार का डर- केजरीवाल


दिल्ली के पूर्व सीएम ने रविवार को दिल्ली सीएम महिला सम्मान और संजीवनी योजना को लेकर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि आप सरकार की घोषणा के बाद से देश की सबसे बड़ी पार्टी घबरा गई है. बीजेपी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है. 


अरविंद केजरीवाल के अनुसार, "चुनाव जीतने के बाद हमारी सरकार महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देगी. 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का फ्री में इलाज होगा. ये दोनों योजनाएं जनता के लिए इतनी फायदेमंद थीं कि लाखों लोगों ने पहले ही इनके लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था. इससे बीजेपी (BJP) घबरा गई."


ये भी पढ़ें:  अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को आज फिर देंगे बड़ा तोहफा, 12 प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे खुलासा