Arvind Kejriwal: 'जिसको भी टिकट दूंगा, दिल्ली के...', अरविंद केजरीवाल का कार्यकर्ताओं से वादा
Arvind Kejriwal News: आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के मुताबिक MCD मेयर के चुनाव से साफ है कि यदि ये मेयर चुनाव के लिए इतना कुछ कर सकते हैं, तो CM की कुर्सी के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.
Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (19 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पदाधिकारी सम्मेलन के तहत नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लोकसभा के मंडल प्रभारियों और अध्यक्षों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने हर बूथ पर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का मंत्र दिया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल वाला काम कराने के लिए दिल्ली की जनता केजरीवाल को ही चुनेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, "हम लोग एक परिवार हैं. कभी किसी को विधायक बनने का मौका मिलता है, तो कभी किसी को मिलता है. जिसको जो जिम्मेदारी मिले, उसे स्वीकार कर लेना. मैं एक ही बात पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को टिकट नहीं दूंगा. जब मैं जेल से लौट के आया तो बहुत लोगों ने कहा कि अपनी पत्नी को सीएम बना दो. मेरी पत्नी को नहीं बनना सीएम, वो खुश है. मेरे बच्चों को नहीं चाहिए टिकट. मैं जिसको भी टिकट दूंगा, पार्टी, देश और दिल्ली के हित में दूंगा."
बीजेपी बताए- दिल्ली के लिए क्या किया?
दिल्ली के पूर्व सीएम ने बीजेपी से सवाल किया कि दिल्ली में हमारी आधी सरकार है. आधी बीजेपी की केंद्र सरकार और उसके एलजी की है. हमारी आधी सरकार ने बीते 10 साल में बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, सीसीटीवी कैमरे, सड़कें, सीवर समेत ढेरों काम किए. ऐसे में बीजेपी को भी बताना चाहिए कि उसकी आधी सरकार ने क्या काम किया है?
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों के पास अथाह पैसा और अथाह ताकत है. इन्होंने सारा कुछ खुलेआम छोड़ दिया. फिर भी श्रीकृष्ण जी ने अपना सुदर्शन चक्र चलाया और तीन वोट से आम आदमी पार्टी जीत गई. उसके बाद से ये पागल हुए घूम रहे हैं. बीजेपी बिल्कुल पागल हो गई है कि कुछ भी करना, इस बार आम आदमी पार्टी को हराना है. मेयर के चुनाव में ये इतना दांव पेच कर सकते हैं तो सोचो आने वाले चुनाव में ये क्या करेंगे?
'भगवान AAP के साथ'
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मेयर के चुनाव से दो संकेत मिलते हैं. पहली चीज कि भगवान आपके साथ हैं. मेयर का चुनाव भी ऊपर वाले की कृपा से जीते हैं. भगवान दर्शन नहीं देते, बल्कि संकेतों की भाषा से बात करते हैं. तो भगवान ने संकेत दिया है. इनकी सारी ताकत के बावजूद भगवान ने आपको जीता दिया. दिल्ली का चुनाव भी हम जीतेंगे, लेकिन कर्म करना पड़ेगा. बिना कर्म करे नहीं जीतेंगे. मेहनत करनी पडे़गी.
एमसीडी मेयर के चुनाव से दूसरा संकेत मिलता है कि अगर ये मेयर के चुनाव के लिए इतना कुछ कर सकते हैं, तो सीएम की कुर्सी के लिए ये किसी भी हद तक जाएंगे.
'BJP वाले कुछ भी कर सकते हैं'
दिल्ली की सत्ता लेने के लिए और आम आदमी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं. इस बार का चुनाव हम बिल्कुल अलग तरह से लड़ने जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में 6 फ्री की रेवड़ी दी हैं. बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है. इनमें बीजेपी वाले एक राज्य में भी एक रेवड़ी नहीं देते हैं. हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी है.
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, AAP सरकार का बड़ा फैसला