एक्सप्लोरर
Advertisement
'फरवरी में सरकार बना दो मैं सबके...', दिल्ली की जनता से अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वकर्मा दिवस पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित समारोह में भाग लिया. उन्होंने सभी को बधाई दी और पानी के बिल माफ करने का वादा किया.
Arvind kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (2 नवंबर ) को विश्वकर्मा दिवस पूजा के अवसर पर संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में आयोजित विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस खास मौके पर उन्होंने दिल्ली की जनता से कहा कि फरवरी में सरकार बना दो, सबके पानी के मौजूदा बिल माफ कर दूंगा और दोबारा जीरो बिल आने शुरू हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मेरे जेल जाने के बाद इन लोगों ने सबके पानी के बिल गलत भिजवा दिए, लेकिन आपको अपने गलत बिल भरने की जरूरत नहीं है. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर पगड़ी व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर भेंट की गई. अरविंद केजरीवाल ने सभी को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी.
ट्रांसपोर्ट नगर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ | LIVE https://t.co/VWRvPg88Mc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2024
'मुझे राजनीति नहीं बस काम करना आता है'
कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं नेता नहीं हूं, मुझे राजनीति करनी नहीं आती, सिर्फ ईमानदारी से काम करना आता है, इसलिए ये सारे मेरे पीछे पड़े रहते हैं. दिल्ली में बीजेपी की केंद्र सरकार बैठी है, लेकिन इन्होंने केवल दिल्ली वालों को तंग किया है.केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल गया तो बीजेपी के एलजी दिल्ली चला रहे थे, उनके पास सारी पावर थी, वो चाहते तो दिल्ली वालों के लिए अच्छा काम करते, लेकिन उन्होंने केवल काम रोका. इन्होंने दिल्ली में जगह-जगह कूड़ा कर दिया, सड़कें टूटी हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, लेकिन चिंता मत करो मैं बाहर आ गया हूं और सारे काम ठीक कर रहा हूं."
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "मैं ये नहीं कहता कि आप मुझे वोट दो, लेकिन वोट देने से पहले ये जरूर सोचो कि आपके लिए काम कौन कर रहा है. इस दौरान AAP विधायक दिलीप पांडे, अजेश यादव, संजीव झा और पवन शर्मा भी मौजूद रहे."
'मैंने जो कहा वो किया'
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, "मैं भी मैकेनिकल इंजीनियर हूं. पहले जब मैं इनकम टैक्स ऑफिस में काम करता था, उससे पहले टाटा स्टील में काम करता था, उस दौरान इंजीनियर के तौर पर काम करने के दौरान हम भी कंपनी में हर साल विश्वकर्मा पूजा मनाया करते थे. मुझे वो पुराने दिन याद आते हैं. आज मैं आपके बीच तीसरी या चौथी बार आ रहा हूं. 2013-14 में भी एक बार चुनाव लड़ने के पहले मैं आया था. 2015 में हमारी सरकार बनी थी. मैं इसी ग्राउंड में आया था. ये पूरा कच्चा था. उस दिन आप लोगों ने मांग रखी थी कि इसे पूरा पक्का बना देना. मैंने जो कहा वो किया."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion