Arvind Kejriwal On Agniveers: 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि वो ज्यादा संख्या में अग्निवीरों को परमानेंट क्यों नहीं करती है. दरअसल, केजरीवाल ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के उस बयान पर सरकार से सवाल किया जिसमें  उन्होंने कहा कि अगर हमें 25 फीसदी से ज्यादा अग्निवीरों को परमानेंट करना पड़े तो हम इसके लिए तैयार हैं. लेकिन फैसला सरकार को करना है.


इसी पर दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि जब फोर्स तैयार है और जरूरत भी है तो सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने ये मुद्दा ऐसे समय में उठाया है जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी अग्निवीरों के मुद्दे पर पहले भी सरकार को घेरती रही है. अब केजरीवाल ने खुद सरकार से सवाल पूछकर इस मुद्दे को उठाया है.


AAP के साथ कांग्रेस भी उठाती रही अग्निवीरों का मुद्दा


हरियाणा में अग्निवीरों का मुद्दा अहम है क्योंकि यहां के युवा बड़ी संख्या में इसके लिए तैयारी करते हैं. आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार के दौरान इसे जोर-शोर से उठाया.


बता दें कि हरियाणा में कल (5 अक्टूबर) को वोटिंग होनी है. नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव की शुरुआत में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू हुई लेकिन किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में आप ने बिना किसी दल के साथ गठबंधन के चुनाव में उतरने का फैसला किया. 


आप का दावा है कि हरियाणा में बिना उनके किसी की भी सरकार नहीं बनेगी. आप को उम्मीद है कि दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में भी उनकी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी. दिल्ली और पंजाब दोनों जगह ही आप की सरकार है.


ये भी पढ़ें:


'हाईकमान सैलजा को इग्नोर नहीं कर सकता', CM पद के सवाल पर खुद दिया बड़ा बयान