Delhi Murder: 'एक और हत्या, आखिर दिल्लीवाले कब तक सहन करेंगे?' अरविंद केजरीवाल का केंद्र से सवाल
Delhi Murder News: दिल्ली में खराब कानून व्यवस्था पर एक बार फिर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है. उन्होंने नरेला इलाके में एक युवक की हत्या को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए हैं.
Delhi Latest News: दिल्ली के नरेला में एक और युवक की हत्या के बाद शनिवार (21 दिसंबर) की सुबह आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने सवालिया लहजे में केंद्र सरकार और बीजेपी से पूछा है कि आखिर दिल्ली वाले इस तरह की वारदात को कब तक सहते रहेंगे.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में एक और एक और दर्दनाक हत्या. दिल्ली में खून बह रहा है और केंद्र की BJP सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. इस तरह के हालात दिल्लीवाले आखिर कब तक सहन करेंगे?"
सुरक्षा देने में विफल साबित हुई BJP
दरअसल, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से लगातार दिल्ली में बेकाबू आपराध की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी को निशाने पर ले रहे हैं. अब तो वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी सीधे हमला बोल रहे हैं.
उनका आरोप है कि दिल्ली वालों ने सिर्फ एक जिम्मेदारी केंद्र और बीजेपी को सौंपी. वो जिम्मेदारी कानून और व्यवस्था की है. उसे पूरा करने में भी बीजेपी विफल साबित हुई है. दिल्ली में आये दिन हत्या, लूट, डकैती जैसी घटनाएं सामने आ रही है. दिल्ली महिलाओं सहित सभी लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
उन्होंने दिल्ली के स्कूलों को आये दिन बम से उड़ाने की धमकी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों और धमकी देने वालों के हौसले बुलंद हैं. अभी तक स्कूलों को बम की धमकी देने वाला पकड़ में नहीं आया है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''अमित शाह दिल्लीवालों को सुरक्षा देने में नाकाम हैं. अब गृहमंत्री को दिल्ली की जनता के बीच आकर जवाब देना चाहिए''.
दिल्ली पुलिस ने 1 लाख के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, उस पर पहले से दर्ज हैं 32 मुकदमें