Arvind Kejriwal On Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से राज्यसभा में मंगलवार (17 दिसंबर) को भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान पर विपक्षी दल हमलावर हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बयान को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से सवाल पूछे हैं.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''माननीय नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू जी से देश की जनता पूछना चाहती है- ''क्या आप अमित शाह जी द्वारा किए गए बाबा साहेब के अपमान का समर्थन करते हैं?''
बीजेपी वालों को अहंकार हो गया है- अरविंद केजरीवाल
इससे पहले एक और पोस्ट में आप के संयोजक ने लिखा, ''देखिए कैसे अमित शाह जी संसद में बाबा साहेब अंबेडकर का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. इन बीजेपी वालों को इतना अहंकार हो गया कि ये किसी को कुछ नहीं समझते. हां अमित शाह जी, बाबा साहेब इस देश के बच्चे-बच्चे के लिए भगवान से कम नहीं हैं. मरने के बाद स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन बाबा साहेब का संविधान ना होता तो आप लोग तो दबे, कुचले, गरीबों और दलितों को इस धरती पर जीने ही ना देते. बाबा साहेब का अपमान. नहीं सहेगा हिंदुस्तान.''
अमित शाह ने राज्यसभा में क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर) को राज्यसभा में कहा, ''अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता." अमित शाह के इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि बीजेपी और RSS के नेताओं में बी आर आंबेडकर के प्रति नफरत है. कांग्रेस ने इस पर गृहमंत्री अमित शाह से माफी भी मांगने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर EC की बैठक आज, कब होगा इलेक्शन का ऐलान?