India Today CVoter Survey: क्या अरविंद केजरीवाल को करना चाहिए INDIA गठबंधन का नेतृत्व? मूड आफ द नेशन में बड़ा खुलासा
Lok Sabha Elections 2024: इंडिया टूडे सी-वोटर्स सर्वे में शामिल लोगों ने विपक्षी गठबंधन इंडिया को नेतृत्व करने के मामले में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को Best पंसद माना.
Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से ठीक आठ माह पहले एक चुनावी सर्वेक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे सीवोटर के तहत एक सवाल के जवाब में विपक्षी गठबंधन (INDIA) का नेतृत्व करने को लेकर लोगों ने अपने पंसद बदल लिए हैं. ताजा सर्वे में सर्वे लोगों से यह पूछा गया था कि अगर आज लोकसभा चुनाव हो तो विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए उनकी पहली पसंद कौन हो सकता है? इस सवाल का जनता ने जो जवाब दिए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. चौंकाने वाला इसलिए कि सात माह के दौरान ही जनता की पंसद, न पसंद में बड़ा फेरबदल होने के संकेत मिले हैं. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद इस बात की चर्चा है कि क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए?
दरअसल, इंडिया टुडे सीवोटर द्वारा अगस्त 2023 में कराए गए सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने वालों में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों की पहली पसंद बनकर कर उभरे हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम है, लेकिन उन्हें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नेतृत्व के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं. सर्वे में इंडिया का नेतृत्व करने के सवाल पर सबसे ज्याद 24 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी को पसंद किया. सीएम केजरीवाल और ममता बनर्जी को 15-15 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है. सर्वे में शामिल शेष उत्तरदाताओं ने इस बात पर असमंजस में दिखे कि इंडिया गुट का नेतृत्व कौन करे?
जनवरी में लोगों ने CM केजरीवाल को माना था पहली पसंद
जब यही सर्वे जनवरी 2023 में कराया गया था तो लोगों के पंसद कुछ और थे. उस समय 27 प्रतिशत लोगों ने विपक्ष का नेतृत्व करने के लिहाल से दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सबसे ज्यादा पसंद किया था. जनवरी में राहुल गांधी को मात्र 13 प्रतिशत लोगों ने नेतृत्व करने के लिए सही माना था. यानी सात माह के दौरा राहुल का ग्राफ बढ़ा है, जबकि दिल्ली के सीएम का ग्राफ डाउन हो गया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2024 में होने हैं. लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए को इंडिया गठबंधन में 26 शामिल हैं. जबकि एनडीए में 38 दल शामिल हैं. इंडिया गठबंधन में अभी तक इस बात पर आम सहमति नहीं बन पाई है कि चुनाव के दौरान टीम इंडिया का नेतृत्व कौन करेगा. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और शरद पवार इसके लिए प्रमुख चेहरा माना जा रहा है, लेकिन मूड आफ द नेशन में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का नाम शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ें: Delhi Service Law: चीफ सेक्रेट्री ने नहीं माना आदेश तो भड़कीं आतिशी, बोलीं- 'अधिकारी आदेश मानने से इंकार करें तो...'