Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आ गया है. ED की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मेरा जीवन देश को समर्पित है.'
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट में कुछ देर में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मसले पर सुनवाई होगी. इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल कोर्ट में अपने वकीलों से बात कर रहे है.
राउज एवेन्यू कोर्ट में जज मौजूद हैं. वह ASG के आने का इंतजार कर रही हैं. एएसजी सुप्रीम कोर्ट से वहां पहुंच रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट से राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचने के बीच कई रास्ते सुरक्षा के लिहाज से बंद होने की वजह से जाम है. एएसजी पुलिस बंदोबस्त के चलते उसी में फंसे हैं.
सीएम कानून के ऊपर नहीं
बीजेपी प्रवक्त गौरव भाटिया ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल कानून के ऊपर नहीं हैं. आज कानून अपना काम कर रहा है. दिल्ली की जनता आज खुश है. लोकतंत्र की जीत हुई है. अरविंद केजरीवाल हाईकोर्ट गए थे. आम आदमी पार्टी के नेता पापी हैं.
14 महीनों से जेल में हैं सिसोदिया
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 14 महीने से जेल के सलाखों के पीछे मनीष सिसोदीया हैं. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कानून का पालन किया है. जांच के दौरान तथाकथित घोटाले से संबंधित कड़ियां जुड़ गई हैं. तभी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला 18 महीने से चल रहा है. शराब घोटाले के किंगपीन अरविंद केजरीवाल हैं. उन्होंने पूछा कि समन का पालन क्यों नहीं करते है अरविंद केजरीवाल?
बता दें कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी का शुक्रवार सुबह से दिल्ली सहित राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन जारी है. आप के नेताओं ने सीएम की गिरफ्तारी को गलत करार दिया है. साथ ही कहा है कि उन्हें बिना सबूत के गिरफ्तार किया गया है.