दिल्ली की 70 सीटों पर AAP के कैंडिडेट तय, अरविंद केजरीवाल बोले- 'यहां तो BJP गायब है'
AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में BJP के पास विजन नहीं है.
Arvind Kejriwal on AAP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. रविवार (15 दिसंबर) को पार्टी की ओर से चौथी और फाइनल लिस्ट जारी करते हुए 38 नामों का ऐलान कर दिया गया है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवा, मुख्यमंत्री आतिशी, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए रमेश पहलवान भी शामिल हैं. इसको लेकर अब अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है - 'केजरीवाल हटाओ'.
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
'दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे'
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, "बीजेपी से पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं - “केजरीवाल को खूब गाली दी”. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम है. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को."
जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में नए मंत्री रघुविंदर शौकीन को नांगलोई जाट सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, अखिलेश पति त्रिपाठी को मॉडल टाउन, इमरान हुसैन को बल्लीमारान और सीएम आतिशी को कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है.
यह भी पढ़ें: AAP Candidates List: आप ने जारी की 38 नामों की चौथी कैंडिडेट लिस्ट, अरविंद केजरीवाल-CM आतिशी की सीट फाइनल