Delhi Politics: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में बीजेपी नेता की गाड़ी पर फायरिंग की जानकारी सामने आने पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा है कि दिल्ली में बीजेपी वाले भी सुरक्षित नहीं है. हर दिन राजधानी में बिगड़ती कानून व्यवस्था से मैं बेहद चिंतित हूं. दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आती है.


गौरतलब है कि उत्तम नगर गुरुद्वारे के बाहर खड़ी गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों की ओर से फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता रमनजोत सिंह की गाड़ी पर सोमवार रात को 9.30 बजे के आसपास एक बदमाश फायरिंग कर के धमकी की पर्ची डालकर फरार हो गया. रमनजोत सिंह ने बताया कि उसके पास कुछ दिन पहले इंटरनेशनल नंबर से खालिस्तानियों के नाम से धमकी का फोन आया था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी. इसी मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने हमला बोला है.


वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में 5 अक्टूबर तक के लिए बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसमें एक स्थान पर पांच लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. इस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कल से पूरी दिल्ली के व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया के ग्रुप्स में तुगलकी फरमान घूम रहा है जो LG के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस ने जारी किया है. इससे अफरातफरी मची हुई है, क्योंकि फरमान जारी किया गया है कि लगभग कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी और पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.''


तुगलक ने भी ऐसा नहीं किया था- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''तीन दिन बाद नवरात्र शुरू हो रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलेंगे. LG तो दिल्ली में कभी रहे नहीं हैं. भंडारे होते हैं, रामलीला, दुर्गापूजा शुरू होगी, डांडिया होगा. त्यौहारों को मनाने की भी मनाही कर दी गई है. आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था. तुगलक ने भी ऐसा नहीं किया था. LG को बता दूं कि दिल्ली वाले यह तुगलकी फरमान मानेंगे नहीं, आप इसे वापस लीजिए. यह बात उसी दिन से तय थी, जब LG ने गुजरात में वोट डाला था. वे यहां पर्यटक की तरह हैं. गुजरात ही जाना है तो वे आज ही चले जाएं, हमें माफ करें.''


उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली में शो रूम में गोलियां चल रही हैं, एक्सटॉर्शन कॉल आ रहे हैं. मैं हाथ जोड़कर निवेदन करूंगा कि LG साहब Go Back. आपकी जरूरत दिल्ली को नहीं है. केंद्र से अपील है कि इस LG को गुजरात रवाना करें.''


'एलजी से छुपकर मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष'
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर LG से AAP विधायकों को मुलाकात का समय मिला या नहीं?  इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''LG साहब छुपकर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष से मिलते हैं, लेकिन दिल्ली में खुलेआम गोलियां चल रही हैं, आज तो बीजेपी नेता पर गोली चल गई, LG उन्हें भी प्रोटेक्शन नहीं दे पा रहे हैं. LG इस मुद्दे पर हमें मिलने का समय नहीं दे रहे हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''पुलिस की एडवाइज़री पर हिंदू कार्ड खेलने की कोशिश क्यों कर रहे है? हरियाणा में चुनाव हो रहे हैं इसलिए दिल्ली के त्यौहारों पर रोकलगा दी, हरियाणा में त्यौहारों पर रोक लगाकर दिखाओ ना. कोई न कोई सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश को चुनौती देगा और यह एक दिन भी नहीं टिकेगा.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली: कार से कुचल कर कॉन्स्टेबल की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अब भी फरार