तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का बीजेपी द्वारा दुरुपयोग बिना किसी रोक टोक के जारी है.


सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, "विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का बीजेपी द्वारा दुरुपयोग बेरोकटोक जारी है. तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ईडी के छापे की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीतिक बदले की भावना से अंधी बीजेपी हमारे लोकतंत्र को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है."


 






ईडी ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यहां और इरोड के अलावा बालाजी के गृह जिले  करूर में भी तलाशी ली गई.   ईडी के अधिकारियों ने कहा कि यहां सचिवालय में बालाजी के कार्यालय के कमरे में भी तलाशी ली गयी. पांच साल में यह दूसरी बार है जब केंद्रीय जांच एजेंसी से जुड़े अधिकारियों ने सचिवालय के अंदर तलाशी ली. दिसंबर 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मृत्यु के कुछ दिन बाद तत्कालीन मुख्य सचिव पी. राम मोहन राव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आयकर अधिकारियों ने सचिवालय में तलाशी ली थी.  


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ईडी के छापे को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को ‘‘पिछले दरवाजे से डराने-धमकाने’’ में लिप्त है. स्टालिन ने एक बयान में कहा, ‘‘बीजेपी जिन लोगों का राजनीतिक रूप से सामना नहीं कर सकती, उन्हें पिछले दरवाजे से डराने-धमकाने की उसकी राजनीति सफल नहीं होगी. वह समय नजदीक आ रहा है, जब वे खुद ही इसे महसूस करेंगे."


Delhi: पानी के गलत बिलों को ठीक करने के लिए केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, इस स्कीम का किया एलान