Arvind Kejriwal Reaction On Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल से लोकसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे. इंडिया गठबंधन की जीत हुई है और पीएम नरेंद्र मोदी हार गए हैं. हम महत्वपूर्ण नहीं हैं, देश महत्वपूर्ण है.


बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, गोवा, असम और चंडीगढ़ में गठबंधन किया था. दिल्ली में सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस को हरियाणा और चंडीगढ़ में छह सीटें मिली. वहीं, गुजरात में उसे एक सीट मिली. इन राज्यों में आप (AAP) को एक भी सीटें नहीं मिली. हालांकि, उसके वोट फीसदी में सुधार हुआ है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में तीन सीटों पर जीत दर्ज की.


विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आने से पहले लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर पत्नी सुनीता केजरीवाल की अध्यक्षता में आप विधायकों की पहली बैठक हुई. बैठक में यह फैसला लिया गया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव 2025 अकेले लड़ेगी.


गुरुवार को दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था. चुनाव संपन्न हो गया और दोनों के बीच गठबंधन भी समाप्त हो गया. दिल्ली विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी अकेली लड़ेगी.


अंतरिम जमानत याचिका खारिज 


इस बीच राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर सात दिनों की अंतरिम जमानत मांगने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी. अब सीएम नियमित जमानत याचिका पर सात जून 2024 को सुनवाई होगी. ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीएम को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी. दो जून को उन्होंने तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया था.


Delhi: किन-किन विधानसभा क्षेत्रों में रामवीर सिंह बिधूड़ी को मिली जीत? पढ़ें आंकड़े