पंजाब में विपक्षी दल लगातार ये दावे कर रहे थे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को पद से हटा दिया जाएगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवंत मान सीएम के तौर पर अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करेंगे. विपक्ष के दावों पर सवाल किए जाने का जवाब देते हुए उन्होंने मीडिया से कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है.


पंजाब में नशा और भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या- केजरीवाल


रविवार (16 मार्च) को मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही. हालांकि, केजरीवाल ने यह भी कहा कि पंजाब में नशा और भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में पार्टी की सरकार के तीन साल पूरे होने पर रविवार को अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब के होशियारपुर में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र पूरा करने के बाद शनिवार को अमृतसर पहुंचे. 


पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ पहुंचे स्वर्ण मंदिर


स्वर्ण मंदिर में केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे. ‘आप’ ने 2022 में पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीट में से 92 सीट जीतकर सरकार बनाई थी.


'नशे के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए एक साथ आए हैं'


केजरीवाल ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मान साहब ने 16 मार्च 2022 को पंजाब के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. आज हम यहां गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने आए हैं. तीन वर्षों में उन्होंने (गुरुओं ने) हमारा मार्गदर्शन किया और लोगों की सेवा करते रहने की शक्ति प्रदान की. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज पंजाब में सबसे बड़ी समस्या नशा और भ्रष्टाचार है. पंजाब के तीन करोड़ लोग नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए एक साथ आए हैं... यह न्याय की लड़ाई है.’’


हम सेवा के लिए, सत्ता के लिए नहीं- केजरीवाल


केजरीवाल ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शक्ति प्रदान करें ताकि वे पंजाब के लोगों की सेवा करते रहें. आप प्रमुख ने कहा, ‘‘ हम यहां पंजाब में लोगों की सेवा करने के लिए हैं, सत्ता के लिए नहीं. ’’


आप के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा यह दावा किए जाने के बारे में पूछे जाने पर कि पंजाब के मुख्यमंत्री को जल्द ही बदल दिया जाएगा, केजरीवाल ने कहा, ‘‘ मान साहब पांच साल पूरे करेंगे, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है... वे अगले पांच साल भी पूरे करेंगे.’’




कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किया था ये दावा


पिछले महीने पंजाब में कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और पाला बदलने को तैयार हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि भगवंत मान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संपर्क में हैं.


पिछले तीन सालों में जो काम हुआ वो 70 सालों में नहीं हुआ- सीएम मान


इससे पहले सीएम भगवंत मान ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में जो काम हुआ है, वह पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुआ. मान ने दावा किया कि पंजाब के युवाओं को 52,000 सरकारी नौकरियां दी गई हैं तथा राज्य में नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग शुरू हो गई है.


मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘‘16 मार्च 2022 को खटकड़ कलां में हमने पंजाब को फिर से 'रंगला पंजाब' (समृद्ध) बनाने का संकल्प लिया था... हम उस वादे को पूरा करने के लिए नेक नीयत और पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं.’’


मान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इन तीन वर्षों में जो काम हुआ है, वह पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुआ. हम पंजाबियों से किए गए हर वादे को पूरा करेंगे. हम पंजाब से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए जारी लड़ाई को उसके तार्किक निष्कर्ष तक ले जाएंगे. पंजाब के तीन करोड़ लोगों को आपके समर्थन और उन पर विश्वास के लिए धन्यवाद.’’