पुलिस ने सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया तो भड़के अरविंद केजरीवाल, 'दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है?'
Sonam Wangchuk Detained: सोनम वांगचुक ने लद्दाख से दिल्ली तक के लिए पदयात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें दिल्ली सीमा पर रोक दिया गया है. ऐसा दावा उन्होंने खुद एक वीडियो जारी कर किया है.
![पुलिस ने सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया तो भड़के अरविंद केजरीवाल, 'दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है?' Arvind Kejriwal Reaction On Sonam Wangchuk Detained By Delhi Police पुलिस ने सोनम वांगचुक को हिरासत में लिया तो भड़के अरविंद केजरीवाल, 'दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/01/b8e851abc64ff4c9bacedb09d790a8811727758253393490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Wangchuk News: लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया. इस पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आने से कभी किसानों को रोकते हैं, कभी लद्दाख के लोगों को रोकते हैं. क्या दिल्ली किसी एक शख्स की बपौती है? दिल्ली देश की राजधानी है. दिल्ली में आने का सब को अधिकार है. ये सरासर गलत है. निहत्थे शांतिपूर्ण लोगों से आखिर इन्हें क्या डर लग रहा है?
इससे पहले सोनम वांगचुक ने खुद वीडियो समेत 'एक्स' पर लिखा, ''मुझे और 150 पदयात्रियों को दिल्ली सीमा पर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा रहा है. इनमें कई बुजुर्ग एवं महिलाएं हैं, जिनकी उम्र 80-85 साल के बीच है और इसमें पूर्व सैन्यकर्मी भी हैं. हमारे साथ आगे क्या होगा, हमें नहीं पता. हम बापू की समाधि तक शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकाल रहे थे. यह देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में, लोकतंत्र की मां में ऐसा हो रहा है.''
दिल्ली में आने से कभी किसानों को रोकते हैं, कभी लद्दाख के लोगों को रोकते हैं। क्या दिल्ली किसी एक शख़्स की बपौती है? दिल्ली देश की राजधानी है। दिल्ली में आने का सब को अधिकार है। ये सरासर ग़लत है। निहत्थे शांतिपूर्ण लोगों से आख़िर इन्हें क्या डर लग रहा है? https://t.co/xPTMcLoTfF
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 1, 2024
हिम्मत है तो हमें रोक कर दिखाएं- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''लोग सोनम वांगचुक जैसे लोगों से प्रेरणा लेते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश को समर्पित कर दी. अगर एक व्यक्ति लद्दाख के कुछ मुद्दे को उठाने दिल्ली आ रहा है जो कि संवेदनशील इलाका है, यह बहुत गलत बात है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में कर्फ्यू ला दिया और दिल्ली में अगले पांच दिन तक पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते. नवरात्रि, रामलीला दिल्ली में 3 नवंबर से शुरू होने वाला है और वे कह रहे हैं कि पांच से अधिक लोग एक जगह इकट्ठे नहीं हो सकते. अगर दिल्ली के उपराज्यपाल में हिम्मत है तो वे दिखाएं कि वे हमें कैसे रोक सकते हैं.''
#WATCH | On Activist Sonam Wangchuk's detention, former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia says, "I don't know what PM Modi, Amit Shah and BJP are doing. They are not catching the gangsters as the BJP has given them full protection...But people like Sonam Wangchuk who… pic.twitter.com/awXvbcaMXN
— ANI (@ANI) October 1, 2024
वांगचुक के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार क्यों- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मुद्दे पर मीडिया से बातचीत में कहा, ''मुझे नहीं पता कि पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी क्या कर रही है. वे गैंगस्टर को नहीं पकड़ रहे हैं, क्योंकि उन्हें पूरा संरक्षण दे रखा है. लेकिन, सोनम वांगचुक जैसे लोग जो देश के मुद्दे उठाते हैं, वे पदयात्रा करना चाहते हैं, तो उनके साथ आतंकियों जैसे व्यवहार क्यों होता है?''
ये भी पढ़ें- 'दिल्ली पुलिस हिंदुओं के त्योहार मनाने पर रोक...', सौरभ भारद्वाज का नवरात्रि को लेकर LG पर बड़ा आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)