Jalandhar Bypoll results 2023: देश की राजधानी दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी की जीत का सिलसिला जारी है . चाहे विधानसभा चुनाव हो, उपचुनाव हो या फिर निकाय चुनाव, आम आदमी पार्टी ने न केवल क्षेत्रीय पार्टियों को चुनाव में कड़ी टक्कर दी है बल्कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद लगातार अपने वोट प्रतिशत में उन जगहों पर इजाफा कर राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया है, जहां पर पार्टी का प्रभाव शून्य रहा है. आज जालंधर उपचुनाव में जीत और यूपी निकाय चुनाव में खाता खोलने के बाद आत्मविश्वास से आम आदमी पार्टी पूरी तरह लबरेज है जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अब लोकसभा में भी हम बहुमत हासिल करेंगे.
आज आए नतीजों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने जालंधर लोकसभा सीट के उपचुनाव में जीत हासिल की. वहीं राजनीतिक पंडितों को हैरान करते हुए आम आदमी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव में भी खाता खोलते हुए दिल्ली से सटे गाजियाबाद, कौशांबी, फिरोजाबाद जिलों में जीत हासिल की है. वहीं पार्टी के प्रदर्शन से पूरी तरह गदगद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जनता को आभार जताया है.
विशेष तौर पर जालंधर सीट पर 34% वोट हासिल करने के बाद उन्होंने दावा किया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के समय आम आदमी पार्टी की लहर चल रही थी और उस दौर में भी कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाला जालंधर की 9 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी को सिर्फ 4 पर जीत हासिल हुई थी, लेकिन आज जालंधर की जनता ने लोकसभा सीट पर हमारे उम्मीदवार को जिताकर हमारे काम पर मुहर लगाया है और परिवारवाद को करारा जवाब दिया है. सीएम भगवंत मान के विधानसभा जाने के बाद पंजाब में खाली पड़ी लोकसभा सीट पर भी आम आदमी पार्टी का अब खाता खुल चुका है और बहुत जल्द भगवान का और जनता का आशीर्वाद रहा तो हम लोकसभा में भी बहुमत हासिल करेंगे.
आम आदमी पार्टी के काम पर लगा मुहर
जालंधर सीट पर जीत और यूपी निकाय चुनाव में खाता खोलने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता व मंत्रियों ने खुशी जाहिर की है. अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सीएम केजरीवाल, मंत्री गोपाल राय सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जनता का आभार जताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के कामों पर यह जनता की मुहर है. इसके अलावा जीत के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जालंधर की जनता को धन्यवाद दिया और बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम लोकसभा में भी बहुमत हासिल करेंगे.