Delhi News: पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी से तीन बार के विधायक और कांग्रेस नेता ने वीर सिंह धींगान शुक्रवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस पर अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीर सिंह धींगान के आने से आम आदमी पार्टी की ओर से दलित समाज के लिए किए जा रहे कार्यों को मजबूती मिलेगी.


दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है. इसी का नतीजा है कि आज दूसरी पार्टियों से अच्छे-अच्छे नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ी है और हम आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.






आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि वीर सिंह धींगान आम आदमी पार्टी जॉइन किया है. हम लोग जानते हैं कि दिल्ली की राजनीति में वीर सिंह धींगान एक बहुत बड़ा व्यक्तित्व हैं. वो कई वर्षों से दिल्ली की राजनीति में और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनता की सेवा करते आए हैं. उनके पार्टी में आने से आम आदमी पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी. खासकर दलित समाज के लिए जो आम आदमी पार्टी इतना सक्रिय रूप से काम करती है. हमारे उस काम को भी काफी मजबूती मिलेगी.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीर सिंह धींगान ने सीमापुरी क्षेत्र के अंदर काफी काम किया है. उन्होंने जनता की सेवा की है और जनता आज भी उन्हें याद करती है. मैं उम्मीद करता हूं कि हम सीमापुरी क्षेत्र के भावी विधायक को ज्वाइन करा रहे हैं. 


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कामों की वजह से वोट मांगती है. हम खुलकर कहते हैं कि अगर काम किया है तो वोट देना, वरना हमें वोट मत देना. उन कामों का ही नतीजा है कि अच्छे-अच्छे लोग दूसरी पार्टियों से आज आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहे हैं. एक तरह जहां जनता आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है.


दूसरी पार्टियों के अच्छे नेता भी आम आदमी पार्टी में आना चाह रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले हफ्ते भाजपा के कुछ नेताओं को शामिल कराया था. आज वीर सिंह धींगान हमें जॉइन कर रहे हैं. जो एक चलन दिख रहा है, इससे यही साफ जाहिर होता है कि आने वाले चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी बहुत मजबूती और अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. 


इससे पहले 10 नवंबर को सीलमपुर से पांच बार के विधायक रहे कांग्रेस के बड़े नेता चौधरी मतीन अहमद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. जबकि मतीन अहमद के बेटे और बहू भी कुछ दिन पहले कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हो गए थे. 


इसे भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग बदली, जाम से निजात के लिए CM आतिशी का फैसला