Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, 'मैं योगी जी से कहूंगा कि अमित शाह को बैठाकर समझाइए कि...'
Arvind Kejriwal News: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह के जिम्मे आती है. सीएम योगी से कहूंगा कि वे अमित शाह को बताएं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था कैसे ठीक की जाए.

Arvind Kejriwal On Yogi Adityanath: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (18 जनवरी) को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कहते हैं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. मैं उनसे सहमत हूं.
उन्होंने कहा, "दिल्ली पर 11 गैंग्स्टर ने कब्जा कर लिया है. दिल्ली के अंदर खुले रूप से चाकूबाजी हो रही है. चोरी और डकैती हो रही है. पूरी दिल्ली दहशत में हैं. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कानून व्यव्स्था ठीक हो गई है. मुझे नहीं पता कि वहां की कानून व्यवस्था ठीक हुई है या नहीं."
योगी जी अमित शाह जी को भी समझाइए कि कानून व्यवस्था कैसे ठीक की जाती है‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 24, 2025
👉 कल UP के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई
👉 दिल्ली की सड़कों पर गैंगवार हो रही। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। पूरी दिल्ली दहशत में है
👉 योगी जी कह रहे, उन्होंने यूपी… pic.twitter.com/8CufBp6RG2
'शाह को समझाएं गैंग्स्टर राज खत्म करने का तरीका'
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, "राष्ट्रीय राजधानी की कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जिम्मे आती है. मैं योगी जी से कहूंगा कि वह अमित शाह को बिठाकर समझाएं कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को कैसे ठीक की जाए."
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह के पास तो समय नहीं हैं. वे विधायक खरीदने में व्यस्त हैं. यूपी के सीएम योगी उन्हें समझाएं कि दिल्ली में गैंग्स्टर राज कैसे खत्म होगा?"
'योगी ने उठाया था खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा"
दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जनकपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते AAP सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद से 2020 में दिल्ली में दंगे भड़काने का आरोप लगाया था. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में खराब कानून व्यवस्था का मसला भी उठाया था.
शुक्रवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के उसी बयान का जवाब दिया है. साथ ही सुझाव दिया है कि वे अमित शाह को कानून व्यवस्था ठीक करे के तौर तरीके बताएं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

