Arvind Kejriwal Resignation: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अचानक इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की सियासत गरमा गई है. अरविंद केजरीवाल के सीएम के ऐलान को बीजेपी ने छलावा बताया है. साथ ही बीजेपी ने कहा कि दिल्ली की जनता अब आप की सरकार से निजात पाना चाहती है. वहीं बीजेपी के इन हमलाों का आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है. इसको लेकर मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.


दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले दो सालों से बीजेपी ने आप को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हजारों छापे मारे गए लेकिन वे भ्रष्टाचार का कोई सबूत पेश नहीं कर पाए. बीजेपी चुनाव से डरती है. 


'केजरीवाल पर आरोप लगाने से दिल्ली की जनता नाराज'
बीजेपी जानती है कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाए गए, उससे दिल्ली की जनता नाराज है. इसलिए बीजेपी चुनाव नहीं चाहती क्योंकि उन्हें पता है कि दिल्ली की जनता इस नाराजगी को अपने वोटों में जाहिर करेगी. अगर आज चुनाव हो जाएं तो दिल्ली की जनता बीजेपी को एक भी सीट नहीं देगी. 70 में से 70 सीटें आम आदमी पार्टी को मिलेंगी.


क्या बोले सौरभ भारद्वाज?
आतिशी के अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "बीते दो सालों से बीजेपी आप के सभी नेताओं पर आरोप लगा रही है कि वे बेईमान हैं, भ्रष्ट हैं. दो साल बाद भी ईडी और सीबीआई अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.


'अग्निपरीक्षा देंगे अरविंद केजरीवाल'
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है लेकिन वे जनता के बीच जाकर अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं और अग्निपरीक्षा देने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. वे (अरविंद केजरीवाल) एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कह रहे हैं कि अगर मैं ईमानदार हूं तो ही मुझे वोट देना, अन्यथा मुझे वोट मत देना."


ये भी पढ़ें


सीएम बनने की अटकलों पर सौरभ भारद्वाज की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'जो भी बनेगा...'