Arvind Kejriwal Resignation Announcement: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दो दिन बाद इस्तीफे की घोषणा से राष्ट्रीय राजधानी में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच इस्तीफे के लिए दो दिन का वक्त लेने को लेकर उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. विरोधी पार्टियों की ओर से उठाए जा रहे सवाल का दिल्ली की मंत्री आतिशी ने जवाब दिया है. 


यह पूछे जाने पर कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय क्यों चाहिए, इस पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "आज रविवार है, कल ईद-ए-मिलाद की छुट्टी है, इसलिए अगला कार्य दिवस मंगलवार है इसलिए दो दिन का समय लिया गया है.''






कौन बनेगा दिल्ली का अगला सीएम?


इससे पहले दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री की रेस में शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''हमारी विधायक दल की बैठक होगी, उसमें तय होगा कि आगे क्या कदम उठाए जाएंगे. हमने तो चाहते हैं कि नवंबर में चुनाव हो. हम तो जनता से फैसला आज चाहते हैं. हम जनता से फैसला अभी चाहते हैं.''


उन्होंने आगे ये भी कहा कि अब अरविंद केजरीवाल जी दिल्ली की जनता का फैसला चाहते हैं. वो ये जानना चाहते हैं कि दिल्ली की जनता क्या सोचती है? क्या दिल्ली के लोगों को भरोसा है कि नहीं कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं?  


सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को ऐलान करते हुए कहा है कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक दिल्ली के लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. उन्होंने इस दौरान ये भी साफ किया कि मनीष सिसोदिया भी अभी कोई पद नहीं लेंगे.


ये भी पढ़ें:


'इन्होंने परेशान करने में कसर नहीं छोड़ी लेकिन...', बीजेपी के हमलों का AAP ने दिया जवाब