Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है. वहीं अब इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अरविंद केजरीवाल की जगह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा. इस रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. वहीं इस बीच दिल्ली में सरकार में मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने खुद के सीएम बनने को लेकर बयान दिया है.


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आम आदमी पार्टी का कोई भी विधायक या मंत्री सीएम की कुर्सी पर इसलिए बैठेगा क्योंकि कैसे जल्द से जल्द दिल्ली में चुनाव कराके अरविंद केजरीवाल को इस अग्निपरीक्षा को पार कराके उस कुर्सी पर बैठाया जाएगा. आज उस कुर्सी पर कौन बैठेगा इसकी कोई कीमत नहीं है. इसका कोई लेना देना नहीं है. वो कुर्सी जनता अरविंद केजरीवाल को दोबारा देने जा रही है और इसका संघर्ष आज से शुरू हो जाएगा."


 



सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा, "पहले दिन से बीजेपी कहती थी कि अरविंद केजरीवाल ने घोटाला किया है. हमारे पास सारे सबूत हैं. इसमें दो साल क्यों लग गए. जल्द से जल्द फैसला किया जाए. अरविंद केजरीवाल बाइज्जत बरी होंगे. टिप्पणी की कि आप पिंजरे में बंद तोते की तरह हैं. मैं जनता से कहूंगा कि अगर जनता मानती है तो अरविंद केजरीवाल कुर्सी पर बैठेंगे."


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा अरविंद केजरीवाल पर झूठे केस लगाकर अरविंद केजरीवाल को फंसाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कह रही थी कि उनके पास अगर केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के प्रूफ हैं तो उन्होंने दो साल तक दिए क्यों नहीं.


उन्होंने ये भी कहा कि सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बेल दे दी है लेकिन अब हम जनता का फैसला चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल अब जनता के बीच जाकर अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं और अग्निपरीक्षा देने के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे.