Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर) को इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दो दिनों में इस्तीफा देने जा रहा हूं. अगला सीएम चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी. इसमें मुख्यमंत्री चेहरे पर फैसला लिया जाएगा.


सीएम केजरीवाल ने कहा, ''जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं. BJP के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे. आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं. आज ये हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है. मैं "पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा" इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था.''






उन्होंने आगे कहा, ''2 दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफ़ा दूंगा. कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी. अब दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही दोबारा मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा. मेरी जगह कोई और सीएम होगा.''


मनीष सिसोदिया का जिक्र


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर मेरे जैसे ही आरोप हैं, वो सीएम नहीं बनेंगे. दो से तीन दिन में विधायक दल की बैठक में सीएम पद पर फैसला होगा. ऐसे में सस्पेंस बढ़ गया है कि आखिर दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे तो महाराष्ट्र के साथ ही नवंबर में ही चुनाव करवा लें. जब तक चुनाव नहीं हो जाता है तब तक मेरी जगह कोई और सीएम होगा.


Arvind Kejriwal: 'जेल से चिट्ठी लिखने पर दी गई धमकी', CM अरविंद केजरीवाल का केंद्र और BJP पर बड़ा आरोप