दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए करेंगे रोड शो, आज मिले उदित राज, कल कन्हैया कुमार से हुई थी मुलाकात
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी ने सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने सीएम को रोड शो में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
![दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए करेंगे रोड शो, आज मिले उदित राज, कल कन्हैया कुमार से हुई थी मुलाकात Arvind Kejriwal road show for Congress candidates in Delhi Udit raj and Kanhaiya Kumar met for election campaign ann दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए करेंगे रोड शो, आज मिले उदित राज, कल कन्हैया कुमार से हुई थी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/13/9d881b203d9a0cfec1b96db090dce8d81715583952267645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के साथ अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए रोड शो और प्रचार करेंगे. इस बाबत सीएम केजरीवाल से रविवार को उत्तर पूर्व दिल्ली के कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) उनसे मिले थे. जबकि सोमवार को उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी उदित राज (Udit Raj) उनसे मिले.
सभा चुनाव 2024 में उत्तर पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस कोटे से प्रत्याशी उदित राज ने सोमवार (13 मई) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद उदित राज ने कहा, 'मैंने अरविंद केजरीवाल जी को रोड शो और प्रचार के लिए आमंत्रित किया है. सीएम केजरीवाल ने रोड शो का नेतृत्व करने को लेकर हामी भरी है. वह जल्द इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए भी प्रचार करेंगे.'
श्री अरविंद केजरीवाल , दिल्ली सीएम , से उनके निवास पर मिला।रोड शो और जन सभा करेंगे और जीत के लिए शुभ कामना दिया।@AAPDelhi @INCIndia pic.twitter.com/FpFCqXkUsK
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) May 13, 2024
उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान किसी और मसले पर कोई और बात नहीं हुई. आज की हमारी बातचीत चुनाव तैयारियों और रोड शो पर केंद्रित रही. बातचीत के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत की शुभकामनाएं भी दी.
AAP-कांग्रेस मिलकर दे रहे BJP को चुनौती
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत आप ने दिल्ली सात में से चार पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. गठबंधन होने की वजह से दिल्ली में लोकसभा चुनाव रोचक हो गया है. बीजेपी और इंडिया गठबंधन सीधा मुकाबला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)