'अगर आपने पंजे का बटन दबाया तो मैं...', कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में CM केजरीवाल का रोड शो
Arvind Kejriwal road show: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में पहला रोडशो किया. दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होनी है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में रैली की. चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट जेपी अग्रवाल के समर्थन में उन्होंने रैली की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. अगर आपने इनका (कांग्रेस) का बटन दबाया तो जेल नहीं जाना पड़ेगा.
'जेल में आपकी बहुत याद आई'
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं सीधा जेल से आ रहा हूं आप लोगों के बीच में. इन लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया, अंदर आप लोगों की बहुत याद आई. आपको बहुत मिस किया मैंने. आप सब लोगों से मैं बहुत प्यार करता हूं और आप भी मुझे बहुत प्यार करते हैं. मैं एक छोटा सा आदमी हूं. मैं सोच रहा था कि मेरी गलती क्या क्या है. दो राज्यों में हमारी सरकार है. ये तो इतने बड़े लोग हैं. मेरा कसूर यही है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था की. मेरा कसूर ये है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए. बिजली का इंतजाम किया. फ्री बिजली का इंतजाम किया."
दिल्ली की जनता इस बार भाजपा की तानाशाही को करारा जवाब देगी। लोकसभा चुनाव प्रचार में आज चाँदनी चौक संसदीय क्षेत्र के मॉडल टाउन में रोड-शो।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 15, 2024
https://t.co/Oexhao7KYm
'मुझे 15 दिनों तक दवाइयां नहीं दी'
सीएम ने कहा, "मैंने दिल्ली के लोगों का इलाज और दवाइयां मुफ्त की लेकिन जब मैं तिहाड़ गया इन्होंने मुझे 15 दिनों तक इन्होंने मुझे शूगर की दवाई नहीं दी. मैं शूगर का मरीज हूं. मेरा इंसुलिन का इंजेक्शन बंद कर दिया."
'झाड़ू वालों को भी पंजे का बटन दबाना है'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ये भी कहा, "ये लोग अब कर रहे हैं कि केजरीवाल को दोबारा जेल जाना पड़ेगा. मैं जेल जाऊंगा या नहीं ये आपके हाथ में है...हमारा दिल्ली में इंडिया गठबंधन है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हुआ है. चांदनी चौक से जय प्रकाश अग्रवाल खड़े हुए हैं, इनको कौन नहीं जानता है. इनका दूसरे नंबर पर पंजे का बटन है. दूसरे नंबर पर झाड़ू नहीं मिलेगा. झाड़ू वालों को भी बता दूं कि पंजे पर बटन दबाना है. अगर आप सारे मिलकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल जी को जिता देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा."
Swati Maliwal News: स्वाति मालीवाल के घर पहुंचे संजय सिंह, कल कही थी कार्रवाई की बात