पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ सीएम केजरीवाल का पहला रोड शो, कहा- '4 जून को जब सरकार बनेगी तो...'
Arvind Kejriwal Road Show: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गांधी नगर समेत दिल्ली के कई इलाकों में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने आज पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "अच्छे दिन आने वाले हैं, मोदी जी जाने वाले हैं... चार जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और आम आदमी पार्टी उसका हिस्सा होगी. दिल्ली को हम पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे. हमने स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए लेकिन कानून-व्यवस्था बहुत खराब है, पुलिसवाले सुनते नहीं हैं पर चार जून के बाद वे जनता की सुनेंगे."
केजरीवाल ने कहा, "मुझे पीएम मोदी ने जेल में डाल दिया. मुझे पता चला जब मैं जेल में था तो मेरी मां-बहनों ने मेरे लिए पूजा पाठ किया और इसी का नतीजा है कि मैं आप सबके बीच हूं. हनुमान जी के कृपा से आज मैं जेल से बाहर हूं. जेल में मैंने देखा मुझे बेल मिल गई, मुझे तो यकीन ही नहीं हुआ."
गांधी नगर विधानसभा में नुक्कड़ सभा के ज़रिए CM @ArvindKejriwal की दिल्ली की जनता के साथ चर्चा। LIVE https://t.co/RWArde33uU
— AAP (@AamAadmiParty) May 20, 2024
'दिल्ली का काम रोकना चाहती है बीजेपी'
रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, "मैं सोच रहा था मैं तो छोटा सा आदमी हूं और प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे जेल में क्यों डाला, क्योंकि वोह दिल्ली का काम रोकना चाहते हैं. मेरा क्या कसूर है. मेरा यही कसूर है कि मैंने बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाए. मैं उनसे कहा (पीएम मोदी) मैंने दिल्ली में 500 स्कूल बनाए हैं आप पूरे देश में 5000 स्कूल बनवाइए."
'जेल में नहीं दी इंसुलिन'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "मैं शुगर का मरीज हूं. मुझे हर दिन इंसुलिन लेने पड़ते हैं, लेकिन जेल में मुझे इन्होंने इंसुलिन नहीं दिया. मेरी शुगर 300 तक पहुंच गई. पता नहीं ये मेरे शरीर के साथ क्या करना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें
आतिशी का निशाना, 'शराब घोटाले और स्वाति मालीवाल प्रकरण के बाद BJP...'