दिल्ली में AAP को इस बार के चुनाव में कितनी सीटें? अरविंद केजरीवाल ने कर दी भविष्यवाणी
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप ऐसा विधायक चाहते हैं जो आपका काम करा सके तो AAP को वोट दें.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत रणनीति बना रही हैं. इस बीच AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (5 दिसंबर) को दावा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पिछले चुनाव के ऐतिहासिक जनादेश को दोहराते हुए अगले साल विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में सत्ता बरकरार रखेगी.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) को राजधानी में 2020 के विधानसभा चुनावों में मिली सीटों से भी अधिक सीटें मिलेंगी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ''विश्वास नगर निर्वाचन क्षेत्र में कोई विकास नहीं देखा गया है. दिल्ली में AAP की सरकार है, स्थानीय विधायक BJP से हैं.''
केजरीवाल ने विश्वास नगर से बीजेपी विधायक को घेरा
70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी 2025 में होने हैं. केजरीवाल ने कहा, ''साल 2015 में AAP ने 67 सीटें जीती थीं और बीजेपी ने सिर्फ तीन सीटें जीती थीं. अगले चुनाव 2020 में आप ने 62 सीटें और बीजेपी ने आठ सीटें जीतीं. दोनों मौकों पर उनकी पार्टी विश्वास नगर सीट नहीं जीत सकी. यहां पिछले 10 वर्षों से बीजेपी का विधायक है.''
विश्वास नगर में कोई मोहल्ला क्लिनिक नहीं- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बहुत काम किया है लेकिन विश्वास नगर में कोई मोहल्ला क्लिनिक नहीं है, सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं और यहां से कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति मुफ्त तीर्थयात्रा पर नहीं गया है.'' राजधानी में 2013 से आप की लहर के बीच विश्वास नगर सीट पर BJP के ओपी शर्मा का कब्जा है. पूर्व सीएम ने कहा, ''वह (ओपी शर्मा) बहुत लड़ते हैं लेकिन काम नहीं करा पाते.
बीजेपी को वोट देंगे तो कोई काम नहीं होगा- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''अगर आप ऐसा विधायक चाहते हैं जो आपका काम करा सके तो आप को वोट दें. अगर वे फिर से बीजेपी को वोट देते हैं, तो कोई काम नहीं किया जाएगा. पूरी दिल्ली कह रही है कि आम आदमी पार्टी फिर से सत्ता में आ रही है.''
दिल्ली में महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू होगी?
उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या पिछली बार से भी अधिक हो सकती है और दावा किया कि अगर BJP सत्ता में आई तो बिजली और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी मुफ्त सुविधाएं बंद हो जाएंगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि आप सरकार जल्द ही दिल्ली में महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक राशि प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू करेगी और यह पैसा उनके बैंक खातों में जमा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली चुनाव से पहले बदल जाएगी मनीष सिसोदिया की पारंपरिक सीट? अवध ओझा को मिल सकता है टिकट