(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI ने मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली, CM केजरीवाल बोले- कुछ नहीं मिला, अब हमें काम करने दें
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की CBI जांच के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि कुछ नहीं मिला.
Bank Locker Investigation of Manish Sisodia: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच में कछ ना मिलने का दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है.
एक ट्वीट में सीएम ने कहा- मनीष के घर से कुछ नहीं मिला, लॉकर से कुछ नहीं मिला. CBI जांच में कुछ नहीं निकला. मनीष की ईमानदारी और देशभक्ति फिर से पूरे देश के सामने साबित हो गई. उन्होंने कहा- ज़ाहिर है कि इनकी पूरी कार्रवाई गंदी राजनीति से प्रेरित है. उम्मीद करता हूं अब ये गंदी राजनीति बंद करके हमें अपना काम करने देंगे.
दबाव में काम कर रही सीबीआई- सिसोदिया
उधर, तलाशी खत्म होने के बाद सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा कि सीबीआई दबाव में काम कर रही है. सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे खुशी है कि मुझे आज तलाशी में सीबीआई से ‘क्लीन चिट’ मिली. उन्हें मेरे लॉकर या आवास की तलाशी से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे कानून का उल्लंघन होता हो.’’
इसके बाद विधानसभा में सिसोदिया ने कहा- सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमने विपक्ष के सभी सवालों का जवाब दिया है. हम उनके झूठ का जवाब नहीं दे सकते. सीबीआई को लॉकर में मेरे बेटे के 'झुनझुना' (एक खिलौना) सहित केवल 70,000 रुपये से 80,000 रुपये का सामान मिला है.’’ सिसोदिया ने सदन में विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच यह बात कही.
इससे पहले सुबह के समय जब सिसोदिया और सीबीआई की टीम बैंक पहुंची, तो मीडियाकर्मियों के बीच धक्का मुक्की हुई और भीड़ जमा हो गई. सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट किया था, ''सीबीआई का स्वागत है.''
उन्होंने लिखा था, 'कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है. 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था. लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई का स्वागत है. जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा.'' सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे.
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का सत्र एक दिन के लिए फिर बढ़ा, कल भी होगी सदन की कार्यवाही
DPSRU की ऑडिट में देरी और वित्तीय कुप्रबंधन पर उपराज्यपाल ने मांगा स्पष्टीकरण