Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में कांग्रेस और AAP का नहीं होगा गठबंधन? CM केजरीवाल बोले-'बातचीत में बहुत...'
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 फरवरी 2024 को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा सीटों पर दोनों दलों के बीच तालमेल के लिए बातचीत अंतिम चरण' में है.
Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 21 फरवरी 2024 को कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए दिल्ली में सीटों के तालमेल को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत में काफी देरी हुई. उनकी यह टिप्पणी दोनों पक्षों की ओर से सीटों को लेकर जारी दावों के बीच आई है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन (AAP-Congress Alliance) की राह में बाधा पैदा हो गई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 20 फरवरी 2024 को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में सीटों के तालमेल के लिए बातचीत 'अंतिम चरण' में है. जल्द ही दोनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा की जाएगी. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास हैं.
देखते हैं क्या होता है?
आम आदमी पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी अगले कुछ दिनों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है. दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'इसमें काफी देर हो चुकी है, यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था. देखते हैं कि अगले एक-दो दिन में क्या होता है.'
पार्टी सभी सीटों पर चुनाव के लिए तैयार
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'उनकी पार्टी दिल्ली की सभी सात सीटों पर चुनाव के लिए तैयार है.' उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुकुल वासनिक की अध्यक्षता वाली समिति इंडिया गठबंधन के सदस्यों के साथ लगातार बात कर रही है. मेरा इस बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं होगा.' सूत्रों ने कहा कि दोनों दलों के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद सीटों की संख्या को लेकर सहमति नहीं बन पाई है.
कांग्रेस ने की चार सीटों की मांग
वहीं, कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी सात सीटों में से चार पर चुनाव लड़ना चाहती है और शेष सीटें आप के लिए छोड़ना चाहती है. दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'यह उचित है, क्योंकि 2019 के चुनाव में दिल्ली की सात सीटों में से छह पर कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे, जबकि आप उम्मीदवार दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर तीसरे स्थान पर रहे थे.' आप नेता सीट बंटवारे पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों ने कहा, 'आम आदमी पार्टी चार सीट उत्तर पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली पर चुनाव लड़ना चाहती है.' आप ने पहले कहा था कि वह गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और गोवा में गठबंधन के लिए इंडिया समूह के सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है.
जल्द उम्मीदवारों की घोषण करेगी AAP
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता पहले ही पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं. आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस से गुजरात में 26 लोकसभा सीटों में से आठ की मांग की है. आप ने अब तक गुजरात और असम में दो-दो और गोवा में एक सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पाठक ने कहा था कि अगर दिल्ली में सीटों के तालमेल को लेकर जल्द फैसला नहीं हुआ तो उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी.