Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पहले वाले तेवर में दिखाई देने लगे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले वह न केवल दमदार तरीके से आप सरकार के काम को लोगों के बीच गिनाते हैं, बल्कि विरोधी दलों पर भी जोरदार तरीके से निशाना साध रहे हैं.
अब उन्होंने एक्स पोस्ट में दावा किया है, "जहां पहले सरकारी स्कूलों की बात तक नहीं होती थी, आज वहां से गरीब परिवारों के बच्चे IIT, JEE और NEET जैसी परीक्षाएं पास कर रहे हैं. सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले छात्र डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बन रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब लोग प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में आ रहे हैं."
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के मुताबिक, " हमने साबित किया है कि सरकार ना केवल स्कूल चला सकती है, बल्कि उन्हें शानदार भी बना सकती है." देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का सपना था कि हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिले. आज दिल्ली के सरकारी स्कूल उस सपने को सच कर रहे हैं.
'सबको शिक्षा हमारी पहली प्राथमिकता'
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शिक्षा पर जोर आप सरकार की पहली प्राथमिकता है. यह हमारी विचारधारा का हिस्सा है. आम आदमी पार्टी सरकार मानती है कि बिना शिक्षा के किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता. पहले लोग कहते थे, सरकारी स्कूल ठीक नहीं हो सकती, लेकिन हमने इस धारणा को बदलकर रख दिया.
रविवार को अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था को ‘पौधा’ रोपने के समान बताया. उन्होंने दावा किया है कि अगर इस पौधे को ‘रौंद’ दिया गया तो गरीब बच्चों की शिक्षा खतरे में पड़ जाएगी.
'पहले टिन शेड में चलते थे स्कूल'
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से बातचीत करते हुए दावा किया कि पार्टी के सत्ता में आने से पहले राजधानी के सरकारी स्कूल ‘‘खस्ता हाल में थे. सरकारी स्कूल टिन शेड और टेंट में संचालित होते थे.
'अगर इसे रौंद दिया गया तो...', अरविंद केजरीवाल ने किसका जिक्र कर किया बड़ा दावा