Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दो दिन पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh News) को ​गिरफ्तार किया था. इस मसले पर आप के समर्थन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान अभी तक नहीं आया है. इसको लेकर जब सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मीडियाकर्मियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि- क्या फर्क पड़ता है. केंद्र सरकार द्वारा डराने की कोशिश हो रही है. विपक्षी नेताओं को जान बूझकर टारगेट किया जा रहा है. 


सीएम अरविंद ने कहा कि न सिर्फ नेताओं को बल्कि व्यवसायियों को भी टारगेट किया जा रहा है. भारतीय इंडस्ट्री में भी डर का माहौल है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि भय का माहौल खत्म होना चाहिए. बीजेपी वाले कई जांच करा चुके हैं. अभी तक कुछ नहीं निकला है. 


BJP न काम करेंगे, न करने देंगे


दिल्ली शराब घोटाला भी फर्जी है. बीजेपी वाले पूरा टाइम सभी को केवल उलझा कर रखना चाहते हैं. न काम करेंगे और न ही काम करने देंगे. सारे आरोप झूठे हैं. तंग करके लोगों से बयान लिए गए हैं. सारे बयान झूठे हैं. थोड़े दिन बाद कहेंगे कि शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला, फिर कोई नया मुद्दा ले आएंगे. ऐसे देश तरक्की नहीं कर सकता.


कूड़े के निस्तारण पर जताई चिंता


बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने  गाजीपुर लैंडफिल साइट का भी दौरा किया था. गाजीपुर लैंडफिल साइट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि कूड़े के पहाड़ को जल्द साफ करने के लिए दो नए एजेंसी को हायर करने की योजना है, लेकिन बजट के लिए एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी का एप्रूवल लेना जरूरी होता है. स्टैंडिंग कमेटी गठन का मसला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के पास रिजर्व है. गाजीपुर लैंडफिल साइट पर 90 लाख टन कूड़े का ढेर हैं. यहां से कूड़ा हटाने का काम संतोषजनक नहीं है. लक्ष्य के हिसाब से अभी तक यहां से 15 लाख टन कूड़ा उठ जाना चाहिए, लेकिन सवा पांच लाख टन कूड़ा ही उठ पाया है. 


यह भी पढ़ें:  Sanjay Singh News: कपिल मिश्रा का संजय सिंह से सवाल, पूछा- विवेक त्यागी कैसे बन गया शराब माफिया का पार्टनर?