Arvind Kejriwal Latest News: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 जून को वापस जेल जाना होगा. कोर्ट की तरफ से उन्हें 21 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी. वहीं जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल का एक बयान सामने आया है. 


एक निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान जब अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या आपको जेल वापस जाने से डर तो नहीं लग रहा? इसपर उन्होंने कहा, "मुझे फख्र है कि मैं जेल जा रहा हूं. सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और महात्मा गांधी जैसे कई स्वतंत्रता सेनानी देश को आजादी दिलाने के लिए जेल गए थे और मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं."


अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार


इससे पहले अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन और बढ़ाने के लिए याचिका दायर की गई थी. लेकिन, कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस केवी विश्वनाथन की तरफ से कहा गया कि अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने का फैसला सीजेआई करेंगे.


बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी की तरफ से गिरफ्तार किया गया था. जेल में 50 दिन रहने के बाद अरविंद केजरीवाल को 10 मई को जमानत मिली थी. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए उन्हें जमानत दी गई थी. अब 1 जून को उनकी 21 दिन की जमानत अवधि खत्म हो रही है.


4 जून को ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर होगी सुनवाई
दिल्ली की लोकल कोर्ट की तरफ से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर संज्ञान लेने के आदेश को 4 जून तक सुरक्षित रख लिया गया है. ईडी ने 7 मई को 18वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी. इस चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया गया था.


यह भी पढ़ें: Delhi Weather Today: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग! 50 डिग्री तक पहुंचा पारा, जानें- कब मिलेगी गर्मी से राहत?