CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा खुलासा, 'मैंने अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा ऑफर किया लेकिन...'
Arvind Kejriwal on Abhishek Manu Singhvi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि उन्होंने किसी को भी राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा.
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जनवरी के महीने में अभिषेक मनु सिंघवी को राज्यसभा का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. सीएम ने साफ किया कि उन्हें राज्यसभा भेजने के लिए किसी को इस्तीफे के लिए नहीं कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि ये बीजेपी की तरफ प्लांटेड खबर है. हिंदी खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बात कही.
सीएम केजरीवाल ने कहा, "ये बिल्कुल गलत है कि अभिषेक मनु सिंघवी के लिए मैंने किसी को इस्तीफे के लिए कहा. ये सारी बीजेपी की प्लांडेट स्टोरीज हैं. इसके उलट है. जनवरी के महीने में मैंने उन्हें ऑफर किया था, उन्होंने ही ठुकरा दिया था."
गौरतलब है कि देश के जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंधवी ने सीएम केजरीवाल का केस लड़ा. इसके साथ ही उन्होंने संजय सिंह के मामले में भी कोर्ट में जिरह की थी.
सीएम केजरीवाल के बयान पर अभिषेक मनु सिंघवी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 'एक्स' पर कहा, "पहले ये नहीं बताया लेकिन सीएम ने मुझसे इस पर बात की थी. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि सिर्फ एक नहीं बल्कि दो सीएम की तरफ की तरफ से मुझे शुभकामनाएं मिलीं. दोनों ही प्रस्तावों को मैंने सम्मानपूर्वक अस्वीकर कर दिया क्योंकि मैं कांग्रेस में ही रहना चाहता था. राज्यसभा प्राथमिकता नहीं है. तीन दलों से प्रस्ताव मिलना वास्तव में सराहनीय है."
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को दिल्ली के सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी. उन्हें 2 जून को सरेंडर करना होगा. दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिला आम आदमी पार्टी के लिए किसी सौगात से कम नहीं थी. इसके पीछे अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपनी भूमिका निभाई. सुप्रीम कोर्ट में सीएम केजरीवाल का पक्ष सिंघवी ही रख रहे थे. जब सीएम केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए तब सिंघवी ने उनसे मुलाकात भी की थी.
लोकसभा के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, 'अगर मैं जेल से लड़ा तो...'