Delhi News: दिल्ली के बवाना इलाके में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उद्घाटन किया. उन्होंने इस मौके पर बवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में अब “स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस” खुल गए हैं. इस काम को आप की सरकार ने पूरा कर दिखाया है. यह वही स्कूल है, जिसका आज मैं उद्धाटन कर रहा हूं. आज से बवाना के दरियापुर गांव में नए “School of Specialised Excellence” की शुरुआत हो गई है. आपका यह स्कूल शानदार है. 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा कि बवाना के दरियापुर गांव का यह स्कूल शानदार है. बवाना का यह स्कूल निजी स्कूलों से भी अच्छा है. इस स्कूल में एसी क्लासरूम हैं, आडिटोरियम है. एक से बढ़कर एक सुविधाएं हैं. इसके अलावा कन्या स्कूल पर भी काम जारी है. बहुत जल्द वो भी बनकर पूरा हो जाएगा. ल​ड़कियों का स्कूल पांच एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है. बवाना के विधायक भगवान ने शिकायत की थी कि लड़कियों के स्कूल का बुरा हाल है. ग्रामीण क्षेत्र में यह स्कूल है. इस पर काम होना जरूरी है. इसकी शिकायत हमें स्थानीय लोगों से भी मिली थी. हमने इसी स्कूल के लिए नई बिल्डिंग बनाने का वादा किया था, लेकिन आप की सरकार ने बवाना में एक नहीं बल्कि दो-दो स्कूल बनाए. लड़कियों के स्कूल का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा जा पूरा हो जाएगा. तब तक लड़कियां इसी स्कूल में पढ़ेंगी. 


निजी स्कूलों से भी अच्छा है ये स्कूल 


स्पेशलाइज्ड आफ एक्सीलेंस एक शानदार स्कूल हैं. दिल्ली में ऐसे सिर्फ 35 स्कूल हैं. 35 में एक बवाना में बनकर आज से यहां पर ज्ञान का प्रकाश फैलाने का काम शुरू हो गया है. स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में एडमिशन के लिए मार होती है. प्राइवेट स्कूल से नाम कटाकर अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला यहां कराने आते हैं. अंत में सीएम ने कहा कि हमने आपसे वादा एक स्कूल का किया था, डबल पूरा कर रहा हूं. हम लोग जितने वादे करते हैं, उससे डबल पूरे करते हैं. मुझे आज बेहद खुशी है. बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बवाना के दरियापुर गांव में नए स्कूल का शुभारंभ करने पंहुचे थे. उन्होंने दरियापुर कलां में डॉ. बीआर अम्बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का शुभारंभ किया. 


यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Row: एक अध्यादेश के खिलाफ 8400KM की दौड़ लगा चुके अरविंद केजरीवाल, अब महारैली की तैयारी