Delhi News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप, CM ऑफिस को नोटिस नहीं दे रहे ACP
Delhi Politics: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक दिल्ली पुलिस नोटिस नहीं दे रही है. एसीपी क्राइम ब्रांच जान बूझकर ऐसा कर रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम पिछले एक घंटे से सीएम आवास के बाहर खड़ी है.
Delhi Politics News: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस नोटिस नहीं दे रही है. दिल्ली पुलिस के एसीपी क्राइम ब्रांच जान बूझकर ऐसा कर रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम पिछले एक घंटे से सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर खड़े हैं.
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को अपने पोस्ट एक्स में लिखा है, यह मोदी सरकार के लिए बहुत शर्मनाक है. भारतीय जनता पार्टी आज पूरी तरह बेनकाब हो गई है. कल सभी बीजेपी प्रवक्ताओं ने आरोप लगाया था कि सीएम ऑफिस को पुलिस का नोटिस नहीं मिला. आज वे बेनकाब हो गए हैं. पुलिस एसीपी जान बूझकर सीएम कार्यालय तक नोटिस नहीं पहुंचा रहे हैं.
This is so embarrassing for Modi Govt. BJP is totally exposed today. Yesterday, all BJP spokespersons alleged CM offfice did not receive police notice. Today, they are exposed. Police ACP deliberately not delivering notice to CM office. https://t.co/rQlxMajJBF
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 3, 2024
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीएम दफ्तर को नोटिस नहीं देना चाहती पुलिसकी क्राइम ब्रांच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही नोटिस देना चाहती है. ऐसा इसलिए कि नोटिस केजरीवाल के नाम पर है. मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि उनके आफिस में ही नोटिस दे दिया जाए. इस के चलते अभी एक खींचतान का माहौल सा बना हुआ है. CM दफ्तर नोटिस लेने को तैयार है. CM दफ्तर रिसीविंग देने को भी तैयार है, लेकिन पुलिस नोटिस नहीं दे रही है.
दिल्ली पुलिस मीडिया लेकर आई है.पुलिस का मकसद नोटिस देना नहीं बल्कि सीएम अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब तक मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद पर्सनल तौर पर नोटिस रिसीव नहीं करेंगे, क्राइम ब्रांच की टीम सीएम हाउस पर मौजूद रहेगी.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा