Delhi Covid Vaccination: दिल्ली ने कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में बड़ा मुकाम हासिल किया है. दिल्ली में 18 साल से ऊपर की आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के 148.33 लाख पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी आशा वर्कर्स, जिलों के डीएम, एएनएम, शिक्षक और सभी दूसरे फ्रंटलाइन वर्कर्स का धन्यवाद किया.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल्ली ने 100% पात्र लोगों को पहली खुराक पूरी की - 148.33 लाख. डॉक्टरों, एएनएम, शिक्षकों, आशा, सीडीवी और अन्य सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सलाम. डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और सभी जिला पदाधिकारियों को बधाई."






दिल्ली ने ऐसे समय में ये मुकाम हासिल किया है जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन और कोरोना के साधारण मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले तीन दिनों में दिल्ली में लगातार कोरोना के 100 नए मामले दर्ज किए गए हैं. साल के आखिरी महीने में इन मामलों ने दिल्ली की चिंता को बढ़ा दिया है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली में क्रिसमस और नए साल के मौके पर किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम और भीड़ पर बैन लगा दिया गया है.


Delhi News: दिल्ली के रेस्टोरेंट को कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने सील किया, केस भी दर्ज


Omicron Case In Delhi: ओमिक्रोन के मामलों में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिल्ली, सीएम केजरीवाल ने की बैठक