Delhi School News: दिल्ली के बच्चों को मिलेगी इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की शिक्षा, सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
दिल्ली के स्कूलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब यहां के बच्चों को इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की शिक्षा मिलेगी.
Delhi School News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आए दिन कहते हैं कि जब से उनकी सरकार बनी है उन्होंने दिल्ली में शिक्षा की क्रांति ला दी है. गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली वालों को संदेश देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब बच्चों को इंटरनेशनल एजुकेशन मिलेगी. इसको लेकर सीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में अपने स्कूल एजुकेशन बोर्ड की शुरुआत की है और इसका गठजोड़ अंतरराष्ट्रीय एजुकेशन बोर्ड से किया गया है जो पूरी दुनिया का एजुकेशन बोर्ड है.
उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड एक ऐसा बोर्ड है कि उसमें पढ़ने के लिए अमीरों के बच्चे तरसते हैं, लेकिन अब दिल्ली के बच्चे इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड की शिक्षा प्राप्त किया करेंगे.
टीचर यूनिवर्सिटी भी होगी तैयार
शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दिल्ली में अब टीचर यूनिवर्सिटी भी बनाई जाएगी जहां पूरे देश के लिए शानदार शिक्षक तैयार किए जाएंगे इसको लेकर सीएम ने कहा कि हम टीचर यूनिवर्सिटी बना रहे हैं दुनिया पूरे देश के लिए शानदार शिक्षक तैयार करेगी.
हैप्पीनेस क्लास लाया परिवर्तन
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस क्लास चलाई जाती है. सीएम केजरीवाल ने हैप्पीनेस क्लास की तारीफ करते हुए कहा कि जब से स्कूलों में बच्चों को हैप्पीनेस क्लास दी जा रही है बच्चों के स्वभाव में काफी बदलाव आया है. बच्चों के अंदर इतना परिवर्तन आया है कि अब वह किसी बात की जिद नहीं करते बल्कि अपने माता पिता की पहले से ज्यादा इज्जत करने लगे हैं. हैप्पीनेस क्लास के जरिए बच्चों को अच्छा इंसान बनाने की कोशिश की जा रही है, जिससे बच्चे सिर्फ पढ़े -लिखे हो बल्कि वह अच्छे इंसान भी बन सके.
इसे भी पढे़ं :
Delhi Vaccination: SDMC ने तेज किया टीकाकरण अभियान, अब तक लगाई 20 लाख से अधिक वैक्सीन
Delhi Covid Cases Today: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा, जानिए आज कितने केस आए