Arvind Kejriwal On Atishi: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को मानहानि के मामले में कोर्ट का समन मिलने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि वो आतिशी को गिरफ्तार करेंगे.
दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कोर्ट में केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले की शिकायत दर्ज की थी. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी के उन आरोपों पर संज्ञान लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने और खरीद फरोख्त करने का प्रयास किया. कोर्ट ने 26 जून को पेश होने के लिए कहा है.
क्या है बीजेपी नेता का दावा?
बीजेपी नेता ने दावा किया कि आरोपों को लेकर कोई सबूत नहीं दिए गए. उन्होंने कहा कि इन आरोपों के जरिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश की.
अरविंद केजरीवाल को राहत
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) तान्या बामनियाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी करने के लिए उनके खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ''मैंने पहले कहा था कि वे अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे. वे अब ऐसा करने की योजना बना रहे हैं. पूर्णत: तानाशाही. पूरी तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में वे एक-एक करके AAP के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं.''
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''अगर मोदी जी दोबारा सत्ता में आए तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. AAP महत्वपूर्ण नहीं है, अपने प्यारे देश को तानाशाही से बचाना महत्वपूर्ण है.''
Delhi News: दिल्ली में पानी बर्बाद किया तो कटेगा चालान, मंत्री आतिशी ने बताया प्लान